Bihar News: गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी शहर के केदारनाथ मार्केट में सब्जी बेच रही है. डिप्टी मेयर अपने स्वजनों के पेट भरने के लिए सब्जी बेचने का काम शुरू कर दी है. चिंता देवी ने नगर निगम डिप्टी मेयर के पद पिछले वर्ष 2023 में ग्रहण की थी. इससे पहले वह नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्य कर चुकी है.
सफाई कर्मी पद से सेवानिवृत
दरअसल, सफाई कर्मी पद से सेवानिवृत होने के बाद 2-3 वर्षों तक केदारनाथ मार्केट पर सब्जी बेचने का काम किया करती थी, उसके बाद 2023 में हुए निगम निकाय में चुनाव लड़ी और डिप्टी मेयर का पद हासिल कर लिया.
डिप्टी मेयर ने सुनाया अपना दर्द
डिप्टी मेयर ने कहा कि परिजनों के पेट चलना मुश्किल हो रहा था. वहीं, 2 बेटी की शादी भी करनी है. पिछले वर्ष एक बेटी की शादी सब्जी विक्रेताओं से 5-5 सौ रुपये मांगकर किए थे. वहीं, नगर निगम की कार्यशैली काफी खराब है. कोई भी सुनने वाले नहीं हैं. सरकार से कोई भी सुविधा नहीं दी गई है. डिप्टी मेयर का यह हाल सुन वहां खड़े लोग भी भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: देवर ने गर्भवती भाभी को चाकू से गोदकर मार डाला, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें