CG NEWS: सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. उपमंत्री मंडल समिति की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा और रिपेयरिंग, ट्रांसफर नीति, जर्जर सरकारी भवनों की रिपेयरिंग, सदुपयोग और विकास को लेकर अलग-अलग बैठक की गई. जिसमें मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, डॉक्टर प्रेम साय टेकाम, मंत्री शिव कुमार डहरिया और अधिकारी शामिल हुए.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, आज तीन अलग अलग बैठक हुई है, जिसमें रोड सेफ़्टी, ट्रांसफर नीति और सरकारी जर्जर भवन का विकास और सदुपयोग कर उपमंत्रिमंडल समिति ने बैठक की है. मंडल के समिति एजेंडा के आधार पर चर्चा हुई, जो फ़ैसला लिया जाएगा उसको टाइप किया जाएगा टाइप के बाद फिर एक बैठक में उसको देखा उस पर विचार किया जाएगा. फिर उसका फैसला को CM के पास भेजा जाएगा. CM फिर अंतिम निर्णय लेकर लागू करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभिन्न विभागों, निगम, मंडल कंपनी, बोर्ड के अधीन शासकीय भूमि पर निर्मित जर्जर शासकीय परिसर के व्यवस्थित विकास और सदस्यों के संबंध में अधिकार सम्पन्न मंत्री समूह की बैठक में 6 अलग-अलग एजेंडों पर एक चर्चा हुई है.
- पिछली बैठक दिनांक 30 मई 2022 की अनुवर्ती रिपोर्ट
- प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करना – शांति नगर, रायपुर की पुनर्विकास योजना की स्वीकृति (34.82 एकड़)
- प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करना – 36 क्वार्टर जगदलपुर एवं कांगोली, जगदलपुर जिला बस्तर (3.04 एकड़) के पुनर्विकास योजना की स्वीकृति
4.अन्य स्थानों से प्राप्त प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट की स्वीकृति –
क्लब पारा एवं गुडरू पारा महासमुंद (10.19 एकड़) –
कैंप ऑफिस के पास राजनांदगांव (6.74 एकड़)
किसान राइस मिल छत्तामुडा, रायगढ़ – (4.92 एकड़)
किसान चावल मिल घरघोड़ा जिला रायगढ़ (4.50 एकड़) –
सिंचाई कॉलोनी फुंदूरदिहारी अंबिकापुर – (4.93 एकड़) VI.
सिंचाई कॉलोनी गांधी नगर अंबिकापुर – (3.50 एकड़)
सिंचाई कॉलोनी डीसी रोड अंबिकापुर- (2.28 एकड़)
इरिगेशन कॉलोनी रिंग रोड मरीन ड्राइव के पास अंबिकापुर – (12.50 एकड़)
अन्य 11 स्थानों पर चिन्हित भूमि पर पुनर्विकास योजना की स्वीकृति- (132.14 एकड़)
- नूतन राइस मिल, रायपुर की पुनर्विकास योजना पर चर्चा
- अन्य मामले माननीय अध्यक्ष की सहमति से चर्चा.