डब्बू ठाकुर कोटा। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोंगसरा में सहायक वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत आने वाले आदिवासी गांवों में रहने वाले बैगा परिवारों से अभद्र व्यवहार करते हुए डिप्टी रेंजर उन्हें गांव से निकालने की धमकी दे रहा है. जंगल पर पूरी तरह से आश्रित डरे हुए बैगा परिवारों ने बिलासपुर कलेक्टर से फोन पर शिकायत करने के साथ बेलगना चौकी में लिखित शिकायत दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, सहायक वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत खोंगसरा एवं टाटीधार के जंगलों में लकड़ी तस्करों के द्वारा आए दिन लकड़ी चोरी का काम किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. तस्करी पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने इसकी जनप्रतिनिधियों को दी थी, जिससे आक्रोशित डिप्टी रेंजर हैवात खान गांव वालों को ही डराने-धमकाने के साथ गांव से निकालने की धमकी दे रहा है.

डिप्टी रेंजर की धमकी से परेशान गांव के रामसिंह बैगा, असडू बैगा, इन्द्रावती बैगा, साम्भर सिंह बैगा, रामप्रसाद बैगा, सन्तु बैगा का कहना है कि जंगल पर निर्भर हम लोग कहां जाएंगे. गांव के जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि डिप्टी रेंजर द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी, हमने भी उनसे बातचीत की, लेकिन उन्होंने हमसे भी गलत तरीके से बर्ताव किया है. इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन चौपाल में वन पाल को हटाने का पूर्व में भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी अब तक डिप्टी रेंजर को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई हैं. वहीं बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा से बताया कि प्रार्थी राम सिंह बैगा की लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.