Desh Bhakti Geet: भारत को स्वतंत्र हुए 78 साल पूरे हो गए हैं. 15 अगस्त, 1947 को भारत देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था. इसी दिन भारत से पाकिस्तान अलग देश बना. अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत में हुकूमत की, जिसमें भारतीय लोगों को कई तरह से प्रताड़ित किया गया. लेकिन भारत के कई वीर जवानों और जन-प्रतिनिधियों (महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद और कई अन्य) ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें कईयों की जान चली गई. उनकी लड़ाई के बाद ही भारत अंग्रेजों की गुलामी स्वतंत्र राष्ट्र बन सका. इसलिए इस दिन सभी भारतवासी पूरे उत्साह के साथ आजादी का जश्न मनाते हैं.

इस अवसर पर यहां हमने कई देश भक्ति गीतों (Desh Bhakti Geet) के लिंक आपके लिए दिए हैं, जिन्हें सुनकर हर भारतीय के दिल में देश-प्रेम और जोश से भर जाएगा.

Desh Bhakti Geet: