टेक डेस्क। स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी नॉइस ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई स्मार्टवॉच पेश की है. यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है, जिसकी कीमत मात्र 1,199 रुपए है. IP68 रेटिंग के साथ आने वाली नॉइसफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सहित कई अन्य धांसू फीचर्स मौजूद हैं. यह वॉच काफी बढ़िया बैटरी बैकअप भी प्रदान करती है. आइए नॉइस की नई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
NoiseFit Twist Go की कीमत
NoiseFit Twist Go को कंपनी ने भारत में 1199 रुपये में लॉन्च किया है. इसमें कई कलर ऑप्शंस यूजर के लिए दिए गए हैं. जिनमें Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver, और Elite Black शामिल हैं. स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकेगा.
चलिए एक नजर डालते हैं NoiseFit Twist Go की खासियत पर
स्टाइलिश लुक और गोल डायल
नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो स्मार्टवॉच में मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ एक गोल डायल और राइट साइड एक फंक्शनल क्राउन है. वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. दिखने में स्मार्टवॉच बेहद स्टाइलिश है और आप इसे मैटेलिक, मेश और सिलिकॉन बेल्ट ऑप्शन में खरीद सकते हैं. वॉच में कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ 1.39 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है.
हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार
नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर मिल जाते हैं. इतना ही नहीं, वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने का सपोर्ट भी मिलता है. नई नॉइजफिट ट्विस्ट गो में हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगे हैं.
इसमें कंपनी की ट्रू सिंक तकनीक, डायल पैड और रिसेंट कॉल हिस्ट्री देखने की भी सुविधा मिल जाती है. स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में बिल्ट-इन कैलकुलेटर, वेदर, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले समेत कई एडवांस्ड फीचर्स हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक