esi Jugaad News: जुगाड़ तकनीक के मामले में हम भारतीय किसी से पीछे नहीं रहने वाले. हर जगह ये अपने जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं. चाहे मैकेनिक हो या किसान. किसानों के पास खेत में कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें करने में घंटों लग सकते हैं. खेतों की निगरानी उनमें से एक है.

दिन भर धूप में खड़े रहने के बाद खेत में आने वाले पशु-पक्षियों को भगाना सबसे मुश्किल काम है. एक किसान प्रतिदिन अपने खेत के बीच में खड़ा नहीं हो सकता. इस वजह से किसान इंसान जैसा पुतला बनाकर बीच में खड़ा कर देता था. फिलहाल किसानों के नए-नए हथकंडे देखने को मिल रहे हैं, जिसे लोग देसी जुगाड़ का नाम दे रहे हैं.

किसान ने चिड़िया को भगाने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने गौरैया को खेतों से भगाने का भूतिया तरीका निकाला है. इस देसी जुगाड़ के जरिए पक्षी और जानवर खेत से दूर रहेंगे.

फिलहाल इस ट्रिक को देखने के बाद लोग हैरान थे कि ये पक्षियों को भगाने का ये कैसा तरीका है. अवलोकन से देखा जा सकता है कि जमीन में दबे लोहे के पुतले को एक स्पंजी छड़ी से बांधा गया है, जो हवा चलने पर हिलने लगेगी. हालांकि इस मॉडल का लुक भूतिया दिया गया है.

लोगों को किसान का यह तरीका काफी पसंद आया

लोगों को किसान का यह तरीका काफी पसंद आया. इससे पहले भी किसान ने पक्षियों को खेत से भगाने के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल किया था. किसान ने एक अनोखे उपकरण का इस्तेमाल किया था, ताकि पक्षी खेतों में फसलों को नष्ट न कर दें. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जुगाड़ लाइफ हैक्स नाम से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पक्षियों को भगाने का आसान तरीका…’

सारा दिन खेतों में खड़ा रहना आसान नहीं
बता दें कि बड़े खेतों में किसानों का दिन भर धूप में खड़ा रहना मुश्किल होता है. पहले आदमी का पुतला बनाकर खेतों के बीच खड़ा कर देते थे. हालांकि काफी समय बाद भी जब इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ तो किसान तरह-तरह के देसी जुगाड़ निकाल रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus