रायपुर। समय का पहिया साल के खत्म होते-होते एक पूरा चक्कर खत्म करने को है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक बार फिर से NEWS 24 MP-CG औैर LALLURAM.COM आपके लिए देसी टॉक कवि सम्मेलन लेकर आए हैं. आयोजन को गुलजार करने के लिए कवि सम्राट कुमार विश्वास मौजूद रहेंगे.

बता दें कि ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का यह तीसरा वर्ष है. देसी टॉक कवि सम्मेलन की शुरुआत देसी टॉक संदीप अखिल के साथ 100 एपिसोड पूरे होने पर दो वर्ष पूर्व राजधानी के इंडोर स्टेडियम से हुई थी. वहीं पिछले साल इसका आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में कराया गया था. दोनों ही साल आप लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. आप लोगों के प्यार का ही नतीजा है कि पूरे जज्बे के साथ एक बार फिर ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है.

देसी टॉक में हास्य व्यंग्य के अलावा सामाजिक सरोकार के विषय में उठाए जाते हैं. देसी टॉप में समय-समय पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोगों का इंटरव्यू लिया जाता है, जो काफी लोकप्रिय है. यही नहीं छत्तीसगढ़ के ऐसे टैलेंट, जिन्हें मंच नहीं मिल पाता है, उन्हें देसी टैलेंट में मौका दिया जाता है. देसी टॉक अपनी भाषा अपनी संस्कृति को प्रोत्साहित और आगे बढ़ाने का एक अभियान का नाम है. उसी क्रम में हर वर्ष कवि सम्मेलन किया जाता है जिससे विशुद्ध मनोरंजन के साथ दर्शकों को बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिलेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिमामय उपस्थिति में होने वाले आयोजन के प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि और मीडिया पार्टनर Daily Hunt digital हैं. आयोजन के प्रजेंटिंग पार्टनर सागर टीएमटी हैं. पावर्ड बॉय नवरत्न, सुमीत बाजार और को-पावर्ड बॉय नंदन टीएमटी है. आयोजन NEWS 24 MP-CG (टाटा स्काई के चैनल 1169 पर) के अलावा तमाम कैबल नेटवर्क और लल्लूराम डॉट कॉम (LALLURAM.COM) के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.