रायपुर. रामचरितमानस में कोई भी ऐसी बात नहीं है जिसमें विवाद हो. हमें रामचरितमानस के भावार्थ को समझना होगा. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ये बात News24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कार्यक्रम देसी टॉक (Desi Talk) में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ साझा की.

देसी टॉक (Desi Talk) में चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने रामचरितमानस की गूढ़ बातों को साझा किया. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. उनका कहना है रामचरितमानस को केवल धार्मिक ग्रंथ के रूप में नहीं, बल्कि जीवन कैसे अपने दायित्वों के साथ जिया जाता है, उसे समझने के लिए सबसे अच्छा ग्रंथ है.

उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में कोई भी ऐसी बात नहीं है जिसमें विवाद हो. हमें रामचरितमानस के भावार्थ को समझना होगा. रामचरितमानस वेद पुराण सभी का सार है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पूरे देश में रामचरितमानस को लेकर चर्चा हो रही थी. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मानस की चौपाइयों को हटाने की बात करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया था.

सुनिए रामचरितमानस को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विचार-

फेसबुक लिंक-

https://fb.watch/kgm49SCz95/?mibextid=2Rb1fB