रायपुर: देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने की शिरकत की है. इस दौरान CM बघेल, कवि कुमार विश्वास और चेयरमैन नमित जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में CEO देवेंद्र मिश्रा, डायरेक्टर अमित जैन, संपादक मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल, राजनीतिक संपादक रुपेश गुप्ता, स्थानीय संपादक आशीष तिवारी और सीनियर रिपोर्टर डॉ. वैभव शिव पांडेय मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर श्रोताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पुलिस ग्राउंड में बड़ी संख्या में श्रोताओं का जमावड़ा है.

https://www.youtube.com/watch?v=dSgKfuWg-1Y

इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सुमन दुबे, प्रसिद्ध वीररस कवि देवेंद्र परिहार और प्रसिद्ध हास्य कवि हेमंत पांडेय भी श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.

दरअसल, कोरोना की वजह से आम लोगों के जीवन में आई मायूसी को दूर करने NEWS 24 MP-CG और lalluram.com ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ लेकर आए हैं. आयोजन में कवि कुमार विश्वास के साथ पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे और अन्य कवि अपनी कविताओं से आपकी शाम को खुशनुमा बनाने जा रहे हैं.

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले आयोजन में आप किसी वजह से शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो आप NEWS 24 National, NEWS 24 MP-CG (टाटा स्काई के चैनल नंबर 1169) और अपने केबल के जरिए सीधा प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा lalluram.com के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus