रायपुर. 2022 को हंसी-खुशी विदाई देने के साथ नए वर्ष का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत करने के लिए NEWS 24 MP-CG औैर LALLURAM.COM इस साल फिर ‘Desi Talk कवि सम्मेलन’ लेकर आ रहा है. दिसंबर में होने वाले इस आयोजन में कविता के हर रस का आप आनंद ले सकेंगे. इस आयोजन में हरिभूमि प्रिंट मीडिया पार्टनर और Daily Hunt digital मीडिया पार्टनर शामिल हैं.

ये भी देखें : https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/2487161631381555/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C

देसी टॉक कवि सम्मेलन में कवि सम्राट कुमार विश्वास आपको आयोजन से बांधे रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी. आयोजन का NEWS 24 MP-CG (टाटा स्काई के चैनल 1169 पर) के अलावा तमाम कैबल नेटवर्क और लल्लूराम डॉट कॉम (LALLURAM.COM) के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : https://www.facebook.com/news24mpchattisgarh/videos/4546190662144288

बता दें कि पिछले साल भी देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने की शिरकत की थी. सम्मेलन में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सुमन दुबे, प्रसिद्ध कवि हेमंत पांडेय और वीररस के कवि देवेंद्र परिहार भी मौजूद रहे. जिन्होंने मौैजूद श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया था. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाया था.

इसे भी पढ़ें :