रायपुर. राजधानी रायपुर में फिर एक शाम कवियों के नाम होने जा रही है. बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में 18 दिसंबर की शाम ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ का आयोजन होने जा रहा है. मंच में देश के लोकप्रिय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे भी अपनी प्रस्तुति देंगे. आज हम आपको जीवन परिचय के साथ उनकी काव्य यात्रा से भी अवगत कराने जा रहे हैं.
पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र दुबे भारत के लोकप्रिय हास्य कवियों में से एक प्रमुख नाम है. उन्होंने पांच किताबें लिखी हैं, वे कई मंचों और टेलीविजन शो पर दिखाई दिया है. सुरेंद्र दुबे को भारत सरकार ने 2010 में चौथा सर्वोच्च भारतीय नागरिक पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
सुरेंद्र दुबे का जन्म 8 जनवरी 1953 को छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिला में हुआ था. पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी कविताओं से सबका दिल जीता है. उन्होंने विदेशों में भी कवि सम्मेलन में काफी नाम कमाया है. सुरेंद्र दुबे “छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग” के प्रथम सचिव थे. उन्हें अमेरिका के वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी एसोसीएशन ने हास्य शिरोमणि सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया था.
कुछ प्रमुख प्रस्तुतियां :-
दु के पहाड़ा ल चार बार पढ़,
आमटहा भाटा ला खा के
मुनगा ल चिचोर,
राजिम में नहा के
डोंगरगढ़ म चढ़,
एला कहिथे छत्तीसगढ़
दो तरह के पति होते हैं,
एक जोरू का गुलाम कहलाते हैं
तो दूसरे जोरू का बादशाह,
जोरू का गुलाम टिकाउ नस्ल है
और जोरू का बादशाह प्रजाति विलुप्ति पर है,
बाकी आप लोग खुद समझदार हैं.
आयोजन में मिल रहा इनका साथ
इस आयोजन में प्रेजेंट बाय NEWS 24 नेशनल, NEWS 24 MP-CG लल्लूराम डॉट कॉम और हीरा ग्रुप इब्लू है. इस आयोजन में पावर्ड बाय सिंघानिया बिल्डकॉन, शुभम के मार्ट, संभव स्टील एंड पाइप्स, रेडियो पार्टनर 94.3 माई एफएम, डिजिटल ब्रॉडकास्टर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि हैं.
को पावर्ड बाय रहेजा ग्रुप, अष्टविनायक रियलटिस, आरती ग्रुप और जोरा द मॉल हैं. एसोसिएटेड पार्टनर रामा वर्ल्ड, ISBM यूनिवर्सिटी, जोफ़ फ्रेस फूड, वालफोर्ट बिल्डिंग एंड होम्स और सिम्बा हैं. स्ट्रेंथ पार्टनर में सागर TMT, स्काई TMT, निर्माण TMT, रामा TMT, कामधेनु स्टील, नंदन TMT, और सार्थक TMT हैं.
आयोजन के ऑटोमोबाइल पार्टनर स्काई ऑटो मोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स, साईं टीवीएस, कार ड्राइक्लीन पार्टनर कार आईकोंज, ट्रैवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स और बैंकिंग पार्टनर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हैं.
प्री ओंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, डिजिटल पार्टनर ब्लू बेनियन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर क्लर्क शीन शूट्स, हेल्थ पार्टनर वी केयर हॉस्पिटल, स्नेक्स पार्टनर चिंतम प्रीमियम नमकीन एंड स्वीट्स, सपोर्टेड बाय में मुसाफिर पान मसाला, माया एग्री इंपेक्स, बार्बरीक वुड, वाचन, तारवानी डिटर्जेंट, पारख ज्वेलर्स और मोर हॉस्पिटल्स है.