रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बार फिर सजने जा रही है कवियों, गीतकारों की महफिल, 18 दिसंबर को होने वाला है ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0′. इस बार हंसी के ठहाके जमकर गूंजेगे. देश के लोकप्रिय हास्य कवि सुनील जोगी और डॉ. अनिल चौबे अपनी प्रस्तुति देंगे. आज हम आपको कवियों के जीवन परिचय के साथ उनके काव्य यात्रा से भी अवगत कराने जा रहे हैं.

सुनील जोगी भारत के लोकप्रिय हास्य कवियों में से एक प्रमुख नाम है. उनकी कविता ‘मुश्किल है अपना मेल प्रिये’ खासी लोकप्रिय हुई थी. जिसे 2017 की फिल्म मुक्केबाज में भी सुनने को मिला. जोगी ने हिंदी साहित्य में अपनी स्नातकोत्तर उपाधि और डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की। वे 75 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं. सुनील जोगी को भारत सरकार द्वारा 2015 में चौथा सर्वोच्च भारतीय नागरिक पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

सुनील जोगी की मशहूर कविता :-

कभी हमको हंसाती है, कभी हमको रूलाती है
जिन्हें जीना नहीं आता, उन्हें जीना सिखाती है,
खुदा के नाम पर लिखी, ये दीवानों की पाती है
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत खुद हो जाती है.

खुदा के सामने दिल से इबादत कौन करता है
तिरंगा हाथ में लेकर शहादत कौन करता है
ये कसमें और वादे चार दिन में टूट जाते हैं
वो लैला और मजनूं सी मोहब्बत कौन करता है.

हास्य कवि डॉ. अनिल चौबे की कविताएं व्यंग्य की तीखी चुभन भी देती है

पिछले डेढ़ दशक में हिन्दी कवि सम्मेलन मंचों पर हास्य कवि के रूप में उभरे कवियों में डॉ. अनिल चौबे वो नाम है जो अपनी मौलिकता और प्रत्युत्पन्न मति के लिए जाना जाता है. 1 अक्टूबर 1976 को बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिले के पटखौली नामक गांव में जन्मा, यह युवा रचनाकार हिन्दी काव्य मंचों का चहेता कवि है. देश के विभिन्न मंचों पर अपनी लोकप्रिय प्रस्तुति से ख्याति प्राप्त कवि अनिल चौबे भारत के अलावा दुबई, शारजाह, बैंकॉक आदि देशों में भी अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं का जादू बिखेर चुके है. संस्कृत साहित्य का लालित्यमय सौंदर्य और भाषायी टोन की शरारती महक उनकी बोलचाल में सहज रूप से उतरी है, जो इन्हें अन्य मंचीय कवियों से अलग तो करती ही है, विशिष्ट भी बनाती है.

उनकी रचनाएं केवल हास्य की गुदगुदी ही नही पैदा करती बल्कि व्यंग्य की तीखी चुभन भी देती है. उनका रचनाकार जहां एक ओर चहरे पर खिलखिलाहट बिखेरने में सक्षम है. वहीं अपना काव्य धर्म निर्वाह करते हुए मस्तक पर सार्थक चिंतन की गम्भीर रेखाएं उभारने की क्षमता भी रखता है. सहज बातचीत, हंसमुख व्यवहार, स्थितियों और घटनाओं को गहनता से समझने की अद्भुत क्षमता, व्यंग्य की आत्मा को टटोलते हुए जीवन के तमाम पहलुओं पर चर्चा और बेहिचक सच बोल सकने का आत्मबल डॉ. अनिल चौबे को अन्य कवियों से विशेष बनाता है.

स्वयं श्रीवास्तव करेंगे कविता पाठ

स्वयं श्रीवास्तव हिंदी कविता के क्षेत्र में वर्तमान में सबसे प्रसिद्ध और युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय कवि हैं. स्वयं श्रीवास्तव विश्व के कई देशों में अपने अनोखे अंदाज में काव्य पाठ कर हिंदी कविता को वैश्विक मंचों पर पहचान व सम्मान दिला रहे हैं. आपकी कविताओं में वर्तमान समय में संघर्ष करते युवाओं के परिस्थितियों की गूंज स्पष्ट सुनी जा सकती है. वे न केवल कवि हैं बल्कि अपने प्रेरक और आत्मविश्वास पूर्ण उद्बोधनों से समाज को प्रेरित करते रहते हैं.

कविता पढ़ने का उनका अनोखा अंदाज़ उनकी पहचान बन गया है और वर्तमान की उनकी सर्वाधिक प्रशंसित कविता “मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते” हर भारतीय युवा के जीवन का गीत बन उनके होंठों पर बसा हुआ है. स्वयं कवि सम्मेलनों के साथ-साथ TV कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए हिंदी कविता को समृद्ध कर रहे हैं.

आयोजन में मिल रहा इनका साथ

इस आयोजन में प्रेजेंट बाय NEWS 24 नेशनल, NEWS 24 MP-CG लल्लूराम डॉट कॉम और हीरा ग्रुप इब्लू है. इस आयोजन में पावर्ड बाय सिंघानिया बिल्डकॉन, शुभम के मार्ट, संभव स्टील एंड पाइप्स, रेडियो पार्टनर 94.3 माई एफएम, डिजिटल ब्रॉडकास्टर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि हैं.

को पावर्ड बाय रहेजा ग्रुप, अष्टविनायक रियलटिस, आरती ग्रुप और जोरा द मॉल हैं. एसोसिएटेड पार्टनर रामा वर्ल्ड, ISBM यूनिवर्सिटी, जोफ़ फ्रेस फूड, वालफोर्ट बिल्डिंग एंड होम्स और सिम्बा हैं. स्ट्रेंथ पार्टनर में सागर TMT, स्काई TMT, निर्माण TMT, रामा TMT, कामधेनु स्टील, नंदन TMT, और सार्थक TMT हैं.

आयोजन के ऑटोमोबाइल पार्टनर स्काई ऑटो मोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स, साईं टीवीएस, कार ड्राइक्लीन पार्टनर कार आईकोंज, ट्रैवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स और बैंकिंग पार्टनर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक हैं.

प्री ओंड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, डिजिटल पार्टनर ब्लू बेनियन, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर क्लर्क शीन शूट्स, हेल्थ पार्टनर वी केयर हॉस्पिटल, स्नेक्स पार्टनर चिंतम प्रीमियम नमकीन एंड स्वीट्स, सपोर्टेड बाय में मुसाफिर पान मसाला, माया एग्री इंपेक्स, बार्बरीक वुड, वाचन, तारवानी डिटर्जेंट, पारख ज्वेलर्स और मोर हॉस्पिटल्स है.

कार्यक्रम के Pass आयोजन के स्पांसर्स के पास उपलब्ध हैं, जिनसे संपर्क कर Pass हासिल कर सकते हैं.