Desi Talk कवि सम्मेलन 6.0 : राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में News 24 MP-CG और Lalluram.com द्वारा आयोजित Desi Talk Kavi Sammelan 6.0 का भव्य शुभारंभ हुआ। कवि सम्मेलन में देशभर के प्रख्यात कवि अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध रहे हैं। कवियों की कविताओं से पूरा स्टेडियम तालियों और ठहाकों से गूंज उठा है।

कार्यक्रम में डॉ. कुमार विश्वास, विनोद पांडेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा और भरत द्विवेदी जैसे प्रसिद्ध कवि मंच पर अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टंकराम वर्मा और गुरु खुशवंत साहेब समेत अन्य जनप्रतिनिध मौजूद हैं।

कवि सम्मेलन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और हर प्रस्तुति पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

लगातार 6 वर्षों से आयोजित हो रहा देसी टॉक कवि सम्मेलन

बता दें कि लगातार 6 सालों से News 24 MP-CG और Lalluram.com की ओर से मध्य भारत का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन “देसी टॉक कवि सम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन अब रायपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है और दर्शकों से हर साल जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है।

घर बैठे देखें कवि सम्मेलन लाइव

देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का आनंद आप अपने घर बैठे भी उठा सकते हैं. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण न्यूज 24 एमपी-सीजी चैनल पर किया जा रहा है, जिसे आप जियो पर 1169, टाटा प्ले पर 1160 और एयरटेल टीवी पर 368 नंबर पर देख सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।

यहां लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव

यूट्यूब लिंक

फेसबुक लाइव लिंक