रायपुर। मध्य भारत के बहुचर्चित ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का इंतेजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम राजधानी में ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन 29 अक्टूबर को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत देशभर के प्रख्यात कवि शामिल होकर समा बांधेंगे. इस आयोजन के FREE PASSES (निशुल्क) सभी के लिए शंकर नगर स्थित लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर और जोरा द मॉल में सभी के लिए उपलब्ध हैं. पासेस के लिए आप 9109121417 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

बता दें, छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम ‘छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : 2 दिन, एक यादगार जश्न…’  का 2 दिवसीय आयोजन करने जा रहे हैं. आयोजन के पहले दिन 28 अक्टूबर को ‘रजत सम्मेलन’ और दूसरे दिन 29 अक्टूबर को मध्य भारत के स्थापित और चर्चित ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा. कवियों की महफिल फिर से सजेगी, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास से लेकर देशभर से कई प्रख्यात कवि समां बांधेंगे.

पहले दिन ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025’ का आयोजन होटल बेबीलोन कैपिटल में किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आपका पसंदीदा ‘देशी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ का आयोजन किया जाएगा.

इस बार कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास, विनोद पाण्डेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा, भरत द्विवेदी अपनी कविताओं से आपकी शाम रौशन करेंगे. आइये इन सभी कवियों के बारे में हम आपको बताते हैं, जो अपनी रचनाओं से आपको जोश से भर देंगे, हसाएंगे, गुदगुदाएंगे, और आपकी आंखें भी नम कर देंगे…..

डॉ. कुमार विश्वास

डॉ. कुमार विश्वास एक प्रसिद्ध हिंदी कवि हैं। वे अपने जोशपूर्ण कवितापाठ और प्रेम, देशभक्ति व समाज से जुड़े विषयों पर लिखी कविताओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रसिद्ध कविताएं हैं….. पूरी खबर के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं…

देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ के टाइटल स्पॉन्सर वर्ष 1957 से प्रदेश में ज्वेलरी की दुनिया में एक स्थापित नाम अनोपचंद तिलोकचंद (AT) हैं. राजधानी रायपुर में कोतवाली चौक के पास अनोपचंद तिलोकचंद (एटी) का फ्लैगशिप शॉप संचालित है. शॉप के अतिरिक्त अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट https://atjewels.in/ का अवलोकन किया जा सकता है.

‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ पॉवर्ड बाय संभव स्टील पाइप्स एण्ड ट्यूब्स, सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप, शुभम के मार्ट. वहीं प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि, ऑउटडोर पार्टनर फोर कॉनर्स मल्टीमीडिया लिमिटेड, डिजिटल पार्टनर ब्लू बनियॉन, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम और रेलवे पार्टनर इवेंट्जक्राफ्ट हैं. को स्पॉन्सर्ड बाय श्री गणेश, हीरा ग्रुप, रामा ग्रुप, अष्टविनायक रियाल्टिज, एपीएल अपोलो स्टील पाइप्स रवि ट्यूब्स एण्ड पाइप्स, बारबारिक हैं. मोबेलिटी पार्टनर साई टीवीएस, जीके इलेक्ट्रिक, स्काई ऑटोमोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू, महादेवा कीया हैं.

इनके अलावा स्पाइसेस पार्टनर जोफ, स्नैक्स पार्टनर चिंतम, स्ट्रेंथ पार्टनर निर्माण टीएमटी, स्टाइल पार्टनर ऊर्बो लाइफ, गिफ्टिंग पार्टनर समृद्धि ज्वेलर्स, प्री-ओन्ड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल हैं. इनके अलावा स्पान्सर्ड बाय गणपति इंटरप्राइजेस, एनआर ग्रुप, मुसाफिर पान मसाला, वचन, तारवानी डिटरजेंट, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, महिंद्रा, नीव टीएमटी, माया एग्री एम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, ख्याति, व्हाइट हेंगर, खाटू श्याम ज्योतिष केंद्र, आरईपीएल, वंदना बजाज हैं.

उपलब्ध हैं फ्री पास…

देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0. प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की गरिमामय उपस्थिति में होने वाले आयोजन के फ्री पास NEWS 24 मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के शंकर नगर स्थित कार्यालय में उपलब्ध हैं. इसके लिए आप 9109121417 पर संपर्क कर सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें