Desi Talk कवि सम्मेलन 6.0 : रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का शुभारंभ हो चुका है. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत देशभर के प्रख्यात कवि समा बांधेंगे. पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है. श्रोताओं में भारी उत्साह देखने मिल रहा है. इस कार्यक्रम को आप घर बैठे न्यूज 24 एमपी-सीजी चैनल पर लाइव देख सकेंगे.

कार्यक्रम को यहां देख सकेंगे लाइव 

देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का आनंद आप अपने घर पर बैठकर भी उठा सकते हैं. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण न्यूज 24 एमपी-सीजी चैनल पर किया जा रहा है, जिसे आप जियो पर 1169टाटा प्ले पर 1160 और एयरटेल टीवी पर 368 नंबर पर देख सकते हैं. इसके अलावा कार्यक्रम को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.

यहां लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव

NEWS24 MP-CG के YOUTUBE CHANNEL पर क्लिक कर देखें लाइव

LALLURAM.COM – FACEBOOK LIVE पर क्लिक कर देखें लाइव

इस बार कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास, विनोद पाण्डेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा, भरत द्विवेदी अपनी कविताओं से आपको जोश से भर देंगे, हसाएंगे, गुदगुदाएंगे, और आपकी आंखें भी नम कर देंगे.

देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0’ के टाइटल स्पॉन्सर वर्ष 1957 से प्रदेश में ज्वेलरी की दुनिया में एक स्थापित नाम अनोपचंद तिलोकचंद (AT) हैं. राजधानी रायपुर में कोतवाली चौक के पास अनोपचंद तिलोकचंद (एटी) का फ्लैगशिप शॉप संचालित है. शॉप के अतिरिक्त अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट https://atjewels.in/ का अवलोकन किया जा सकता है. (Desi Talk 6.0 poets list)

‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ पॉवर्ड बाय संभव स्टील पाइप्स एण्ड ट्यूब्स, सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप, शुभम के मार्ट. वहीं प्रिंट मीडिया पार्टनर हरिभूमि, ऑउटडोर पार्टनर फोर कॉनर्स मल्टीमीडिया लिमिटेड, डिजिटल पार्टनर ब्लू बनियॉन, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम और रेलवे पार्टनर इवेंट्जक्राफ्ट हैं. को स्पॉन्सर्ड बाय श्री गणेश, हीरा ग्रुप, रामा ग्रुप, अष्टविनायक रियाल्टिज, एपीएल अपोलो स्टील पाइप्स रवि ट्यूब्स एण्ड पाइप्स, बारबारिक हैं. मोबेलिटी पार्टनर साई टीवीएस, जीके इलेक्ट्रिक, स्काई ऑटोमोबाइल्स, शिवनाथ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू, महादेवा कीया हैं. (News24 MPCG Kavi Sammelan)

इनके अलावा स्पाइसेस पार्टनर जोफ, स्नैक्स पार्टनर चिंतम, स्ट्रेंथ पार्टनर निर्माण टीएमटी, स्टाइल पार्टनर ऊर्बो लाइफ, गिफ्टिंग पार्टनर समृद्धि ज्वेलर्स, प्री-ओन्ड कार पार्टनर लक्ष्मी मोटर्स, टेलीकॉम पार्टनर न्यू लक्ष्मी टेलीकॉम, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल हैं. इनके अलावा स्पान्सर्ड बाय गणपति इंटरप्राइजेस, एनआर ग्रुप, मुसाफिर पान मसाला, वचन, तारवानी डिटरजेंट, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, महिंद्रा, नीव टीएमटी, माया एग्री एम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, ख्याति, व्हाइट हेंगर, खाटू श्याम ज्योतिष केंद्र, आरईपीएल, वंदना बजाज हैं.