रायपुर। देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन 16 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में किया जा रहा है. इस चिर-प्रतिक्षित आयोजन के लिए पैसे लेकर पास दिए जाने की खबर आ रही है. कुमार विश्वास के प्रशंसकों को बताना चाहेंगे कि आयोजन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क पास लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG के शंकर नगर स्थित कार्यालय में उपलब्ध है.

बता दें कि पुलिस परेड मैदान, रायपुर में आज देसी टॉक कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गीतकार रामेश्वर वैष्णव, कविता तिवारी, जॉनी बैरागी, सुदीप भोला, दिनेश बावरा जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. यह कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा. देसी टॉक कवि सम्मेलन में कवियों को सुनने के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है.

प्रश्नोत्तरी में जीतने वाली प्रतियोगी को पुरस्कार प्रदान किया गया.

देसी टॉक कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग शंकर नगर स्थित लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के दफ्तर में पास लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. कवि सम्मेलन की चर्चा राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी है. कई जिलों के लोग भी कविराज को सुनने के लिए बेताब हैं.