रायपुर। राजधानी रायपुर में 16 दिसंबर को लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG के सौजन्य से ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. कवि सम्राट कुमार विश्वास के साथ देश के नामचीन कवि अपनी रजनाएं प्रस्तुत करेंगे. आयोजन को लेकर प्रदेश में चारों तरफ उत्साह का माहौल है. बिलासपुर संभाग में भी देसी टॉक कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर हर वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम ने अपनी भावनाओं को इस तरह से साझा किया.

रायगढ़ में पदस्थ सीएसपी अभिनव उपाध्याय लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP द्वारा लगातार तीसरे साल देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन लोगों के मन में उत्साह का संचार होता है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए.

रायगढ़ निवासी चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल कहते हैं कि पिछले बार रायपुर में हुए आयोजन में शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन लाइव प्रसारण के जरिए कार्यक्रम का आनंद लिया था. कवि सम्मेलन में जिस तरह से लोगों उमड़ते हैं, वैसे छत्तीसगढ़ के किसी दूसरे आयोजन में नहीं जुटते हैं. उम्मीद है कि लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे.

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक कहते हैं कि लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP बीते दो सालों से यह आयोजन कर रहा है. इस आयोजन के जरिए कवियों को बड़ा मंच मिलता है. इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला कहते हैं कि 16 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बहुत ही उच्च स्तर का आयोजन होता है, जिसमें मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल होता हूं. मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं की आने वाले सालों में भी यह आयोजन जारी रहे.

जांजगीर-सक्ति नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव कहते हैं कि देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ की जनता के लिए हर्ष का विषय है. यह आने वाले वर्ष के लिए उर्जा प्रदान करता है. इसमें कुमार विश्वास सहित अन्य जाने -माने कवियों को सुनने का अवसर मिलता है. सक्ति निवासी संदीप अग्रवाल बताते हैं कि पिछली बार देसी टॉक कवि सम्मेलन में शामिल होने का अवसर मिला था. बहुत ही अच्छा और सुखद अनुभव रहा. उम्मीद करता हूं कि इस बार भी पहले से कहीं ज्यादा मजा आएगा.

सक्ति महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन कहती हैं कि देसी टॉक कवि सम्मेलन बहुत ही शानदार होता है. इसमें कुमार विश्वास के साथ बहुत से नामचीन कवि और साहित्यकार को देखने और सुनने का अवसर मिलता है. हर साल एक नई अनुभूति प्रदान करके जाता है. हर साल हम परिवार के साथ आयोजन में शामिल होते हैं, इस साल भी सपरिवार आयोजन का आनंद लेंगे.

सक्ति के अधिवक्ता मनोज अग्रवाल कहते हैं कि पिछले दो सालों से लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP की ओर से देसी टॉक कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया जाता रहा है. मैं आयोजन में तो शामिल होउंगा ही, साथ ही लोगों से आयोजन का आनंद उठाने की अपील करता हूं.

सक्ति के चंदन मानिकपुर कहते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना हमारे लिए गर्व का विषय है. इसमें कुमार विश्वास के साथ देश के नामचीन कवियों की सहभागिता रहती है. इस बार हास्य कवि वैष्णव जी को मैं सुनता रहा हूं. उनको रू-ब-रू सुनने का सुनहरा अवसर मिला है., मैं आयोजन में शामिल हो रहा हूं, लोगों से भी आयोजन में शामिल होने की अपील करता हूं.

सक्ति नगर पालिका में पार्षद रिक्की सेवक कहते हैं कि कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बैचेनी केवल बादल समझता है. यह कविता भारत के चहेते कवि कुमार विश्वास की है, जिन्हें आप रायपुर में 16 दिसंबर को आयोजित देसी टाक कवि सम्मेलन में लाइव देख सकते हैं. पिछले दो सालों से हम आयोजन में शरीक होते रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ऐसे आयोजन के लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG को बधाई देते हैं.

कोरबा के युवा नेता अनुपम पासवान कहते हैं कि कुमार विश्वास ऐसे कवि हैं, जिन्हें सुनने के लिए किसी को बुलाना नहीं पड़ता, लोग खुद-ब-खुद पहुंच जाते हैं. ऐसे आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद देता हूं.

कोरबा के ट्रांसपोर्टर विजय दुबे कुमार विश्वास अपनी कविताओं के जरिए जिस तरह से राजनीतिक व्यंग्य कसते हैं, वह सुनने लायक रहता है. आयोजकों की यह पहल सराहनीय है, ऐसे आयोजन हमारे प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं, हम भी इस आयोजन में शरीक होंगे.
कोरबा के पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास कुमार विश्वास को सुनने को लिए कोरबा में हम सब साथी एक साथ जाएंगे. ऐसे आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद देता हूं.

कोरबा के स्थानीय निवासी अजय सोनी देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी सौगात है. हम सब कोरबा से रायपुर जाकर कुमार विश्वास और अन्य कवियों को सुनने के लिए बेताब हैं.

कोरबा के भाजपा नेता मनोज मिश्रा कहते हैं कि जब कॉलेज में पढ़ते थे तो ‘कोई दीवाना कहता है” सुना करते थे, जब थोड़े बड़े हुए तो अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान मंच संचालन करते हुए उन्हें देखा था. आज के साहित्य और कला क्षेत्र के सशक्त हस्ताक्षर को सुनने का अवसर प्रदान करने पर लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG साधुवाद के पात्र हैं. उम्मीद करता हूं कि छत्तीसगढ़ की जनता उनको सुनकर वाह-वाह करेगी.

बिलासपुर निवासी प्रवीण मौर्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक अच्छी पहल है. इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं. कुमार विश्वास को पहली बार देखने और सुनने का यह अवसर मैं नहीं खोना चाहूंगा. बिलासपुर निवासी भूषण श्रीवास कुमार विश्वास को सुनने को इच्छा है.

बिलासपुर निवासी अभय नारायण राय कहते हैं कि कुमार विश्वास को पूरा छत्तीसगढ़ सुनना चाहते है. वे आज की तारीख में ऐसे कवि हैं, जो भगवान राम पर बोले, प्यार पर बोले, अहसास बोलें, वे आज की पीढ़ी के हीरो हैं. पिछले साल उनके कार्यक्रम को अटैंड किया था. इस साल भी आयोजन में शामिल होंगे. बिलासपुर निवासी नरेश यादव कहते हैं कि कुमार विश्वास की कविताओं को सुनने का अलग ही अनुभव है. मेरा प्रयास होगा कि मैं रायपुर में कवि सम्मेलन में शामिल होकर उनकी कविताओं को सुन सकूं.

देखिए वीडियो –

https://youtu.be/814-Pu-ibFQ