
रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 छग-मप्र की ओर से वर्ष 2022 की विदाई को यादगार बनाने के लिए ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. कवि सम्राट कुमार विश्वास की मौजूदगी से होने वाले आयोजन को लेकर प्रदेश के कोने-कोने में उत्साह नजर आ रहा है. कबीरधाम और गरियाबंद जिले के लोगों ने आयोजन को लेकर आयोजकों को साधुवाद दिया है.
कवर्धा के उमंग पांडेय ने कुमार विश्वास के साथ दिनेश बावरा, सुदीप भोला, जानी बैरागी और कविता तिवारी जैसे कवियों को आमंत्रित किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे कवियों को मंच से रू-ब-रू सुनना वाकई में सपने के पूरा होने जैसा है. इसके साथ ही उन्होंने संदीप अखिल को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन में ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
कवर्धा के अभिषेक पांडेय ये छत्तीसगढ़ के साहित्य समाज के लिए बहुत बड़ा प्रोग्राम होता है, इससे छत्तीसगढ़ के नए और प्रबुद्ध साहित्यकार को साहित्य के लिहाज से और मनोरंजन के लिहाज से कुमार विश्वास जैसे कवियों को देखने और सुनने को मौका मिलता है. बतौर नवोदित साहित्यकार उन्होंने आयोजन को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 छग-मप्र को धन्यवाद दिया.
कवर्धा के पीयूष ठाकुर ने कहा कि साहित्य को जीवित करने के लिए जो बीड़ा उठाया है, उसके लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 छग-मप्र को धन्यवाद दिया. इसके साथ उन्होंने आयोजन में बड़ी संख्या में साहित्यकारों के साथ आम लोगों की भागीदारी का भरोसा जताया. कवर्धा के ही वेदांत शर्मा ने आयोजन को प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय बताते हुए कहा कि कवर्धा से हर साल बड़ी संख्या में लोग इसमें भागीदार बनते हैं. उन्होंने ऐसी पहल को आने वाले सालों में जारी रखने की बात कही.
गरियाबंद के योगेंद्र यादव आयोजन को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि पहले भी दो आयोजनों में कुमार विश्वास के साथ अन्य कवियों को सुन चुके हैं. 16 दिसंबर को होने वाले आयोजन में एक बार फिर से मंच से बड़े कवियों को देख-सुन पाने को अपना सौभाग्य करार दिया. गरियाबंद के ही गणेश सोनी ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. देसी टॉक के इस आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि कुमार विश्वास को प्रत्यक्ष देखने और सुनने का अवसर प्रदान करने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 छग-मप्र का धन्यवाद दिया.
गरियाबंद गौरी कश्यप ने आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के अवसर बहुत कम मिलते हैं. आयोजन में कुमार विश्वास की सहभागिता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह प्रदेश के लोगों के लिए सुनहरा अवसर है, देश के बड़े कवियों को देखने और सुनने का.
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा कि देसी टॉक कवि सम्मेलन में कवर्धा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों की हर साल सहभागिता रहती है. कुमार विश्वास के कार्यक्रम में मजा और आनंद अलग ही है, इसके साथ उनके पास जो ज्ञान है, उनमें जो सरस्वती विराजमान है,उसे सुनने के लिए लोग एकत्रित होते हैं. हमारे लिए यह गर्व और हर्ष का विषय है कि इस तरह का आयोजन लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 छग-मप्र द्वारा हर वर्ष किया जाता है.
देखिए वीडियो –