![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। राजधानी रायपुर में लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG के सौजन्य से आयोजित होने वाले देसी टॉक कवि सम्मेलन की जैसे-जैसे तारीख करीब आ रही है, लोगों में उत्साह में बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रदेश के लोगों में कवि सम्राट कुमार विश्वास को रू-ब-रू सुनने की इच्छा तेज होती जा रही है. आयोजन को लेकर लोगों की सामने आ रही प्रतिक्रिया एक उत्साह का संचार कर रही है.
इस बार महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा और मुंगेली जिले के रहवासियों को भावनाओं को हमने शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है. राजनांदगांव निवासी जिवेश चोपड़ा देसी टॉक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास की मौजूदगी के लिए आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आयोजन के सफल होने की कामना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कुमार विश्वास को सुनने वालों को प्रदेश में कमी नहीं है, भरपूर संख्या में दर्शकों की सहभागिता होगी.
राजनांदगांव जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास जैसे कवि को सुनना खुशी की बात है. इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं. साथ ही उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे. राजनांदगांव के अधिवक्ता सुधांशु जोशी आयोजन के लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG बधाई देते हैं. वे कहते हैं कि कोविड के बाद ऐसे कार्यक्रम की बहुत ही जरूरत है.कोविड के बाद से लोग हंसना भूल गए हैं, इसलिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.
महासमुंद निवासी ललित शर्मा कहते हैं कि कवि सम्मेलन में हमारी अपनी उर्जाओं को बढ़ाता है. यह कार्यक्रम एक अच्छा कार्यक्रम है, इससे हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए. इस तरह के आयोजनों में सभी भी सहभागिता होनी चाहिए. महासमुंद मनीष श्रीवास्तव कहते हैं कि पिछले बार कवि सम्मेलन में शामिल हुआ था, उसका अच्छा अनुभव रहा. इस तरह से स्वस्थ मनोरंजन होते रहना चाहिए. इसके लिए लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG बधाई के पात्र हैं.
महासमुंद निलय श्रीवास्तव कहते हैं कि दो साल अच्छा आयोजन हुआ. कोरोना की वजह से हुई सामाजिक दूरी ऐसे आयोजन से कम होगी. कवि कुमार विश्वास जैसे कवियों के आयोजन में शामिल होने से एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है. महासमुंद निवासी दिनेश पाटकर कहते हैं कि देसी टॉक कवि सम्मेलन बहुत बढ़िया आयोजन है. इसमें कुमार विश्वास के साथ आ रहे कवि को सुनने को लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. कोरोना काल में जो हंसी लोगों की छूट गई थी, वह इस कवि सम्मेलन के माध्यम से वापस लौट आएगी.
महासमुंद निवासी मिलाप यादव कहते हैं कि लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG द्वारा किया जा रहा आयोजन अविश्मणीय होता है. कुमार विश्वास जैसे कवियों की वजह से माहौल बन जाता है. ऐसे आयोजन के लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. महासमुंद निवासी नगर पालिका उपाध्यक्ष राशि महिलांग कहती हैं कि लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG की ओर से आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलन का हमें हमेशा इंतजार रहता है. ऐसे आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई.
लोरमी निवासी श्रेय त्रिपाठी कहते हैं कि NEWS 24 MP-CG के ‘देसी टॉक’ में एंकर संदीप अखिल द्वारा मुद्दे को अच्छे तरह से उठाया जाता है. इसी कड़ी में आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन का हमे बेसब्री से इंतजार है. लोरमी निवासी रौनक अग्रवाल कहते हैं कि इस कवि सम्मेलन का हमें बेसब्री से इंतजार है. आयोजन में सहभागिता के लिए कवि कुमार विश्वास का बहुत स्वागत करते हैं. 16 दिसंबर को उन्हें सुनने और देखने के लिए हमारा पूरा परिवार उत्सुक है.
लोरमी निवासी नरेंद्र शर्मा कहते हैं कि देसी टॉक कवि सम्मेलन बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम होता है. इसका हमें बेसब्री से इंतजार है.
बेमेतरा निवासी सूरज सिन्हा कहते हैं कि देसी टॉक कवि सम्मेलन का आयोजन एक बहुत अच्छी पहल है. हम भी आयोजन में शामिल होते हैं, ठहाके लगाते हैं. कहा जाता है कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि. तो सटिक बातों को कम शब्दों को कवि रखने का प्रयास करते हैं. मनोरंजन के साथ-साथ समाज की बहुत सी बातों को कवि व्यंग्य के जरिए सामने लाते हैं.
लोरमी निवासी पीयूष साहू कहते हैं कि पिछले कई सालों से प्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. हम परिवार और ईष्ट मित्रों के साथ आयोजन में शरीक होते रहे हैं. इस बार भी सभी मित्र कार्यक्रम का आनंद लेने जाएंगे. लोरमी निवासी शरद डडसेना कहते हैं कि कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास को सुनने के लिए हम सभी बेताब है. इसी तरह देसी टॉक में प्रति सप्ताह संदीप अखिल हमारी अपनी भाषा में ज्वलंत विषयों को उठाने के लिए संदीप अखिल का धन्यवाद करते हैं.
बेमेतरा निवासी राहुल साहू आयोजन के लिए आयोजकों को तीन सालों से हंसाने-गुदगुदाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि 16 दिसंबर को होने वाले आयोजन में जरूरी शामिल होंगे. बेमेतरा निवासी बाराडेरा सरपंच धनसाय भारती कहते हैं कि लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG की ओर से बहुत ही अच्छा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसमें आने वाले कवियों को सुनना बहुत ही अच्छा लगता है.
मुंगेली निवासी युवा नेता संजय जायसवाल कहते हैं कि मुंगेली वासी कुमार विश्वास को सुनने के लिए उत्साहित हैं. रायपुर में हम सभी साथी मिलकर जाएंगे और उन्हें सुनेंगे. मुंगेली निवासी राजकुमार कश्यप कहते हैं कि कवियों में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम रायपुर में होने जा रहा है. कुमार विश्वास को सुनना एक अनोखा अनुभव होता है, में अपने सभी साथियों से आयोजन में शामिल होने की अपील करता हूं. मुंगेली निवासी कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा कहते हैं कि आयोजकों को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई देना चाहता हूं. कुमार विश्वास को सुनने के लिए लोग उत्साहित हैं.
मुंगेली जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बैनर्जी कहते हैं कि कवि सम्राट कुमार विश्वास का कार्यक्रम का रायपुर में 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए मुंगेली के लोगों में उत्साह है. इस आयोजन के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हैं इसके साथ ही तमाम मुंगेलीवासियों को आयोजन में शामिल होने की अपील करता हूं. मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी आयोजकों को ऐसे आयोजन के लिए बधाई देता हूं. पिछले बार हुए आयोजन में शामिल हुआ था, बहुत ही मजा आया था. इस बार फिर से नई ऊर्जा के साथ आयोजन में शरीक होंगे.
देखें वीडियो …