रायपुर। ‘NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़’ और ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ के सौजन्य से आपके मनोरंजन के लिए ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक बार फिर से अपनी रचनाओं के साथ नामचीन कवि आपको एक नए सफर में ले जाने के लिए प्रस्तुत होंगे.

‘देसी टॉक – संदीप अखिल के साथ’ 100 एपिसोड पूरे होने पर 2020 को राजधानी के इंडोर स्टेडियम से ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ की शुरुआत हुई थी. आपसे मिले प्रोत्साहन का नतीजा रहा कि यह सिलसिला इस साल भी जारी रहेगा. देसी टॉक कवि सम्मेलन के जरिए कवि सम्राट कुमार विश्वास को आपको सुनने का अवसर मिला था. इस बार भी आपको नामचीन कवियों को सुनने का अवसर मिलेगा.