रायपुर। NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से 16 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कवि सम्राट कुमार विश्वास के साथ देश के कई नामचीन कवि शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बिलासपुर निवासी सांस्कृतिक रूप से प्रदेश में प्रयास किया जा रहा है, यह निश्चित रूप से सराहनीय है. सभी से अपील करुंगा, निवेदन करूंगा कि वे कार्यक्रम में शामिल हों. लोगों ने इस इसे सौभाग्य बताया कि कुमार विश्वास जैसे कवि से रू-ब-रू होंगे. काफी समय से अच्छे कार्यक्रम नहीं हो पाए हैं, एक लंबे इंतजार के बाद अच्छा प्रोग्राम होगा, इसमें सभी को सम्मिलित होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के कवियों के साथ कुमार विश्वास को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. युवाओं ने आयोजन को अच्छा अवसर बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा अवसर है, जिसे कोई भी गंवाना नहीं चाहेगा. छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे के साथ कुमार विश्वास और अन्य कवियों को सुनना उनके लिए सौभाग्य होगा.