रायपुर। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मंत्री बनूंगी. लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ जब सीएम का फोन आया. उन्होंने मुझे कहा कि लक्ष्मी जी आपको शपथ ग्रहण समारोह में आना है. उस समय मैं और मेरे पति एक ही कार में यात्रा कर रहे थे. मैंने उनसे कहा कि वे मुझे शपथ ग्रहण समारोह में बुला रहे हैं. यह खुशी का पल था. हम साथ थे. मैं बहुत खुश थी. यह बात महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘देसी टॉक’ कार्यक्रम में कही. इसे भी पढ़ें : हरेली तिहार पर साय सरकार की सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों का जारी हुआ पदस्थापना आदेश…

NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के ‘देसी टाॅक’ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने साथ सलाहकार संपादक संदीप अखिल से अनेक मुद्दों पर बातचीत की. चर्चा की शुरुआत में उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए बताया कि राजनीति में आने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी.

पति पंचायत सचिव थे. उन्हें लोगों की सेवा करना बहुत पसंद था. उन्हें लगा कि हमें चूल्हा-चौकी तक ही सीमित नहीं रखना है. इसके बाद उन्होंने संगठन में मेरे लिए जगह बनाई. 2011 में मैं भाजपा सूरजपुर जिले की शिवनंदनपुर मंडल की महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष रहीं. 2015 में मैंने जनपद सदस्य के चुनाव में हिस्सा लिया. धीरे-धीरे मेरी राजनीति में रुचि बढ़ने लगी.

उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे उन्होंने संगठन के लिए काम करना शुरू किया. संगठन में बहुत सारे लोग थे, उनमें मैं सबसे कम उम्र की थी. इसके बावजूद संगठन ने मुझ पर भरोसा किया और मेरा टिकट फाइनल किया. टिकट फाइनल होने के बाद लगातार प्रयास के बाद नतीजा यह निकला कि सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा वोटों से जीत मिली. भटगांव विधानसभा की जनता ने मुझे लगातार आशीर्वाद दिया.

अपनी सफलता के पीछे पति के सहयोग का जिक्र करते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि जन्म के बाद मैंने ससुराल आकर अपने माता-पिता से सबसे ज्यादा सीखा. ससुराल आकर मैंने बहुत कुछ नया सीखा है. मेरे पति मुझे बताते थे कि क्या करना है और कैसा व्यवहार करना है. वो मुझे हर छोटी-छोटी बात सिखाते थे. जब कोई पति सफल होता है तो उसे उसकी पत्नी का साथ मिलता है. आज मैं यहाँ तक पहुँची हूँ, मेरे पति ने मेरी बहुत मदद की है.

संपादकीय सलाहकार संदीप अखिल के साथ मंत्री राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना से लेकर राजनीति में महिलाओं के बढ़ते महत्व से लकर बहुत से विषयों पर चर्चा की.

देखिए वीडियो –