कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले लागतार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच जबलपुर में रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश में एक आरोपी ने यूट्यूब से चोरी करने का प्लान देखा और फिर पहुंच गया एटीएम मशीन से पैसे निकालने। लेकिन आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल मामला जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत चेरीताल इलाके का है। जहां पर एक आरोपी ने पहले यूट्यूब पर एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने का प्लान देखा। फिर आरोपी एक लोहे का औजार लेकर एटीएम मशीन में पहुंच गया। आरोपी का एटीएम में चोरी करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि आरोपी ने एटीएम मशीन का सामने वाला ढक्कन खोल लिया लेकिन जैसे ही आरोपी एटीएम के दूसरे हिस्से को खोलने की कोशिश की उतने में ही अलर्ट अलार्म बज गया और समय रहते कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डिंडोरी का रहने वाला है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी डिंडोरी जिले के शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रहने वाला है। जो जबलपुर में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने पहले कहां-कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक