स्पोर्ट्स डेस्क- टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है, अक्सर क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी अपनी राय देते रहते हैं, और सभी टेस्ट फॉर्मेट को खेलना अहम मानते हैं।
अधिकतर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश की टीम से टेस्ट क्रिकेट भी खेलें, कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल की, जो क्रिकेट के सीमित फॉर्मेट में तो कमाल की गेंदबाजी कर ही रहे हैं, वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो अपनी फिरकी गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं, और उनकी गेंदबाजी के दीवाने भी बहुत हैं, टीम इंडिया से वनडे और टी-20 खेलते हैं, साथ ही आईपीएल भी खेलते हैं, सभी जगह उनके कप्तान विराट कोहली हैं, और ऐसा कहा भी जाता है कि कप्तान कोहली को युजवेंन्द्र चहल की गेंदबाजी पर बहुत भरोसा है, वो उनके खेल को बहुत पसंद करते हैं।
लेकिन लगभग 4 साल से टीम इंडिया से खेल रहे युजवेंन्द्र चहल ने तो लगभग लगभग टीम के वनडे और टी-20 में तो अपनी जगह बतौर फिरकी गेंदबाज पक्की कर ली है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की टीम में जगह बनाने को लेकर उन्हें अभी भी इंतजार है।
और अब टेस्ट टीम में जगह को लेकर खुद युजवेंन्द्र चहल ने खुलकर बात की है, युजवेंन्द्र चहल ने एक शो के दौरान कहा है कि मुझे अगर भारत के लिए कम से कम एक टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिल जाए या सिर्फ मेरा नाम ही टेस्ट टीम में आ जाए तो भी मुझे बहुत खुशी मिलेगी।
गौरतलब है कि युजवेंन्द्र चहल ने टीम इंडिया से खेलते हुए वनडे और टी-20 टीम में जगह तो फिक्स कर ली है, साथ ही टीम इंडिया के लिए अबतक सफल गेंदबाज भी रहे हैं, लेकिन अभी भी युजवेंन्द्र चहल को टेस्ट टीम में जगह बनाने का इंतजार है।