विक्रम मिश्र, लखनऊ. एक छोटी सी चूक पूरे शहर को हिला सकती है. हाल ही में हुए विस्फोट ने इस खतरे की गंभीरता को दर्शाया है. जिससे शहर में दहशत का माहौल है. फिर से वही एक गलती हो रही है. शहर कहीं फिर से कांप न जाए. दरअसल, अवैध पटाखों के भंडारण पर रोक होने के बावजूद दीपावली से कई दिन पहले ही कैंट क्षेत्र बारूद के ढेर पर सजा हुआ है.

भंडारण के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस आंखें मूंदे रहती है. कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट होकर सिर्फ फोटो पर दिखाई दे रही है. तभी अवैध पटाखा बाजार सज गया है. अवैध पटाखा दुकानदार कस्टमर को बुलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम: ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप तैयार, 18 अक्टूबर को होगी रवाना

पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र की तोपखाना चौकी के नीलमथा इलाके का है. तोपखाना चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर होने के बाद कारोबारी अपने सिस्टम से पैर जमाए हुए है. लगता है साहब से अवैध पटाखा बाजार में पूरी हिस्सेदारी के बाद ही मामला बन पाया है.