चंकी बाजपेयी, इंदौर। बीते कुछ वक्त से सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चिंता, उलझन और जिंदगी से हताश होकर लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। इसमें नई पीढ़ी के मामले अधिक सामने आते है। लेकिन इंदौर में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा सीढ़ियों की रेलिंग से फंदा बनाकर आत्महत्या करने का सनसनी केस मामला सामने आया है।

कलेक्टर और SP पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, लोगों को सामने ही लगा दी क्लास, देखें VIDEO

लसूडिया थाना प्रभारी तरेश सोनी ने बनाया कि, मामला शहर के महालक्ष्मी नगर सेक्टर 1 का है। जहां रहने वाले 78 वर्षीय सुभाष ने सीढ़ियों में बनी हुई स्टील की रेलिंग में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पूर्व मामले में प्राथमिक रूप से पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि, मौके से पुलिस ने कुछ सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। जिसमें एक डायरी भी बताई जा रही है। लेकिन अभी इस डायरी की पुष्टि नहीं हुई है।

एक तरफा प्यार में की थी नाबालिग की हत्या: फरार आरोपी की जंगल में मिली अर्धनग्न लाश, जेब से बरामद हुआ ये समान

बताया जा रहा है कि, मृतक मिल में काम करते थे और रिटायर होने के बाद बेहतर जीवन यापन कर रहे थे। मृतक बुजुर्ग के दो बेटे हैं। जिनमें से एक विदेश में नौकरी करता है, तो वहीं एक बेटा आर्मी से रिटायर हो चुका है। तमाम सुख सुविधा होने के बावजूद भी बुजुर्ग ने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। इसी को लेकर पुलिस ने मौके से तमाम सबूत भी जुटाए है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m