बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो शुरुआती दौर में ही फ्लॉप हो गए. इस चमकती दुनिया में कई सितारे ऐसे भी हैं जो अचानक गायब हो गए हैं. वो या तो अपना कोई काम कर रहे हैं या तो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. इन लापता कलाकारों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. आज के समय में किसी को ये नहीं पता है कि ये सभी कहां हैं या कैसे अपना जीवन जी रहे हैं.

जैस्मिन धुन्ना
साल 1988 में आई फिल्म वीराना (Veerana) की एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) बेहद खूबसूरत थीं. इस फिल्म में जैमिन ने एक डायन की भूमिका निभाई थी. फिर अचानक अभिनेत्री फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं. वो आज के समय में कहां हैं और क्या कर रही हैं, यह कोई नहीं जानता.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

राज किरण
1980 के दशक में बॉलीवुड के एक लोकप्रिय एक्टर राज किरण (Raj Kiran) ने कई सितारों के साथ काम किया है. अभिनेता का करियर फ्लॉप होने लगा तो वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और डिप्रेशन में चले गए. आज के समय में उनके परिवार को भी नहीं पता कि वह अब कहां हैं.

विशाल ठक्कर
अजय देवगन और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में नजर आए एक्टर विशाल ठक्कर (Vishal Thakkar) ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में भी काम किया है. विशाल भी 2016 से लापता हैं. उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मालिनी शर्मा
हॉरर फिल्म ‘राज’ बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट थी. इसमें एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने भूत का किरदार निभाया था. ‘राज’ मालिनी की पहली फिल्म थी. इस फिल्म की सफलता के बाद मालिनी गायब हो गईं.

काजल किरण
फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की खूबसूरत हीरोइन काजल किरण भी सालों तक काम करने के बाद लापता हो गई. अब वो सालों से लापता हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक