नई दिल्ली. राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई. हालांकि, इससे उमस और गर्मी से खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिन तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलनेे के आसार नहीं हैं.
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तल्ख दिखे. हालांकि, एक बजे के बाद कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही होने लगी. इस दौरान सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आयानगर जैसे कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि, कुछ ही देर में फिर से धूप निकल आने के चलते उमस भरी गर्मी और बढ़ गई. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां पर आर्द्रता का स्तर 90 से 59 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.