Share Market News: शेयर बाजार में तेजी का दौर (Share Market News) जारी है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बाजार (Share Market Latest News) में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी (SenseX And Nifty News) में बंपर तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 969 अंकों से (SenseX Latest News) ज्यादा की बढ़त के साथ 71,483 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 274 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 21456 पर बंद हुआ.
निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी मिडकैप 100 मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और एसबीआई के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई है. शेयर बाजार में नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और भारती एयरटेल के शेयर टॉप लूजर्स में रहे.
निफ्टी की साप्ताहिक बढ़त
पिछले हफ्ते के अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20969 के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते निफ्टी 50 21456 के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस हफ्ते निफ्टी ने 487 अंकों की बड़ी छलांग लगाई. इस हफ्ते दो दिन निफ्टी में गिरावट रही, इसके बावजूद निफ्टी की साप्ताहिक बढ़त 487 अंकों की रही, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर निफ्टी ने 530 अंकों की रैली दी.
यह लगातार सातवां सप्ताह है जब निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ है. अब निफ्टी के साप्ताहिक चार्ट पर लगातार सात ग्रीन कैंडल्स बन गई हैं.
इस दौरान निफ्टी 50 ने न सिर्फ 21 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा बल्कि 21450 के स्तर से ऊपर भी बनाए रखा. निफ्टी का अगला पड़ाव 22000 नजर आ रहा है.
इस हफ्ते सोमवार को निफ्टी ने अपने सबसे निचले स्तर 20930 से कारोबार शुरू किया. इसके बाद बुधवार को निफ्टी भी 20787 के निचले स्तर पर पहुंच गया और उस दिन चार्ट पर एक डोजी कैंडल बना. गुरुवार और शुक्रवार को निफ्टी में बंपर तेजी आई थी.
साप्ताहिक आधार पर निफ्टी ने अपने स्तर 20969 से 21456 तक का सफर तय किया. यहां से निफ्टी ने 487 अंकों की रैली दी. इस सप्ताह यहां भारी मुनाफा हो सकता है.
आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स.
साप्ताहिक टॉप गेनर
निफ्टी 50 के शेयर गेनर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बढ़त एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में रही. इस हफ्ते एचसीएल में 12.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को एनएसई पर एचसीएल 1491.30 रुपये पर बंद हुआ.
इस सप्ताह हिंडाल्को दूसरा सबसे बड़ा साप्ताहिक लाभ कमाने वाला शेयर रहा. इस हफ्ते हिंडाल्को में कुल 8 फीसदी की तेजी आई और यह 557.25 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह हफ्ते का तीसरा सबसे बड़ा बढ़त वाला शेयर इंफोसिस रहा, जो 7.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1578.40 के स्तर पर बंद हुआ.
इस सप्ताह एनटीपीसी में भी 7.20 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और इसका साप्ताहिक समापन मूल्य 305.10 रहा. इस हफ्ते का पांचवां गेनर स्टॉक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन रहा जो 7.55 फीसदी बढ़कर 118.80 के स्तर पर बंद हुआ.
साप्ताहिक टॉप लूज़र
हालांकि इस हफ्ते बाजार गुलजार रहे और निफ्टी 50 487 अंक चढ़ा, लेकिन इस दौरान कुछ शेयर ऐसे भी रहे जो गिरावट के साथ बंद हुए. इन टॉप वीकली लूजर स्टॉक्स में सबसे पहला नाम BPCL का है. इस हफ्ते स्टॉक में 5.41% से ज्यादा की गिरावट आई और यह 449.00 रुपये पर बंद हुआ.
इस हफ्ते गिरने वाला दूसरा शेयर मारुति सुजुकी रहा. इसमें करीब 3.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 10286.40 रुपये पर बंद हुआ. डॉ. रेड्डीज लैब इस हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें 3.38 फीसदी की गिरावट आई और यह 5589.45 के स्तर पर बंद हुआ.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें