Rajasthan News: जयपुर कमिश्नरेट के चौमूं कस्बे में शुक्रवार को सुबह करीब तीन बजे बस स्टैण्ड के पास मस्जिद के सामने से अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। पथराव और आगजनी की घटनाओं के बीच उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और जेसीबी में भी तोड़फोड़ की। कई घरों से भी पुलिस पर पत्थर फेंके गए। इससे आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस की कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और बाद में आंसू गैस छोड़े। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। आसपास के थानों से पुलिस का जाब्ता बुला कर तैनात किया गया। घटना की सूचना मिलने पर स्पेशल कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर राजीव पचार, डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब हालात काबू में बताए गए हैं। इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक आठ दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें से 22 को मुकदमें में और 80 को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के आला अधिकारी हालात पर निगरानी रख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चौमूं कस्बे में मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर कई दिनों से वार्ता चल रही थी। इसके चलते गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पर शाम को सहमति बन गई। इसके बाद रात को पुलिस ने रेलिंग लगाना शुरू किया। इसका कुछ लोगों ने विरोध किया और चारदीवारी बनाना चालू कर दिया। जिससे विवाद हुआ।
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सैंकड़ों जने हुए एकत्र
इस बीच पुलिस ने रेलिंग हटाना शुरू कर दिया, तो संप्रदाय विशेष के कुछ लोग गुस्सा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस कुछ समझा पाती, उससे पहले ही गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव हुआ। हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात
जयपुर कमिश्नरेट के स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि चौमूं में अब शांति है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जयपुर पुलिस लाइन, हरमाड़ा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा और विश्वकर्मा थाने से भारी पुलिस जाब्ता बुलाया गया है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, वज्र वाहन, आरारसीए पुलिस लाइन जयपुर की टीम के 500 से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद हैं। सुबह से पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
उपद्रवियों की पहचान
उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वालों पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। अब तक 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीमें सुबह से ही पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान में जुटी है। अब तक जिन आरोपियों की पहचान हुई, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण हैं।
चौमूं में बाजार बंद
पुलिस अफसरों का दावा है कि चौमूं में मचे बवाल के बाद शुक्रवार को बस स्टैंड के आसपास जनजीवन सामान्य है। हालांकि, बाजार बंद है। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, रींगस रोड, मोरीजा रोड, थावा मोड़ और मुख्य बाजार बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
अफवाहों से बचे
स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि चौमूं कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों से अपील है कि जो भी लोगों की समस्या या विवाद है, उसे बातचीत से सुलझाएं। कानून को हाथ में लेना उन्हें भारी पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि कई घरों से भी पत्थर फेंके गए थे। पुलिस ऐसे घरों को भी चिन्हित कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- ‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- गोवा हादसे से दिल्ली ने लिया सबक: नए साल के लिए बुकिंग बंद, क्षमता से ज्यादा नहीं होगी एंट्री
- Rajasthan High Court News: परमिट और फिटनेस लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने पर मांगा जवाब
- बांका के बड़ी ढाका गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिवंगत माता को दी श्रद्धांजलि


