मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका हैं। फर्स्ट और सेकंड फेस की वोटिंग के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग (Election Commission) को खर्च का लेखा जोखा सौंपा है। बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी ने दिल खोलकर खर्च किया। वहीं नकुलनाथ और बंटी साहू के खर्च से इलेक्शन कमीशन संतुष्ट नहीं है

एमपी में पहले और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया हो चुकी हैं। पहले फेस में 88 तो वहीं दूसरे चरण में 80 उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो गई है। मतदान के बाद लोकसभा प्रत्याशियों ने इलेक्शन कमीशन को चुनाव में किए गए खर्च का लेखा जोखा सौंपा है।

MP Morning News: यूपी और झारखंड दौर पर CM मोहन, कांग्रेस नेता ग्वालियर चंबल में भरेंगे हुंकार, एमपी आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, BJP के पक्ष में करेंगे प्रचार

जानकारी के मुताबिक, बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी (Bharti Pardhi) ने दिल खोलकर खर्च किया है। उन्होंने सबसे ज्यादा 63.81 लाख प्रचार में खर्च किए। वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ (Nakul Nath) और भाजपा कैंडिडेट विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) के खर्च से आयोग संतुष्ट नहीं है।

नकुलनाथ देशभर में सबसे अमीर प्रत्याशी: MP में 88 में से 27 उम्मीदवार करोड़पति, 19 पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने 44.18 लाख के खर्च का ब्योरा दिया है तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू ने 25.38 लाख चुनाव में खर्च किए। इन दोनों प्रत्याशियों के दिए गए ब्योरे से इलेक्शन कमीशन असंतुष्ट है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा सीट से प्रत्याशी वीडी शर्मा (VD Sharma) ने 35.66 लाख का ब्योरा दिया है। उन्होंने सबसे ज्यादा वाहनों पर खर्च किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H