सत्या राजपूत रायपुर.राजधानी के पुरैना विद्युत कार्यपालन अभियंता दक्षिण कार्यलय के पीछे बने कचरा डंपिंग यार्ड के कारण कार्यालय में रहना दुभर हो गया है, अधिकारी, कर्मचारी अगरबत्ती, धुप जला कर काम करने को मजबूर हैं, उस क्षेत्र के लोग कई तरह के बीमारी के शिकार हो रहे हैं.
अभियंता कार्यलय द्वारा निगम को कई बार पत्र लिखा गया साथ ही पुरैना रहवासियों ने कई बार प्रदर्शन कर हटाने की मांग की इस दौरान लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला समस्या का निरकरण नहीं. तो वहीं लोगों का कहना है कि कचरे की वजह से पिछले कई हफ़्तों से वहा रहने वाले लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है. साथ ही डंप यार्ड से लगे अभियंता विभाग में दम घोटु बदबू से स्टॉफ के साथ वहां जाने वाले आम जनता परेशान है. तो वहीं अभियंता पी के ने बताया की बदबू से परेशान है, धुप, अगरबत्ती जलाकर ऑफिस में रहते है, इसकी शिकायत निगम से कई बार की गई लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है..