सुधीर दंडोतिया, भोपाल। राजधानी भोपाल की प्रमुख समितियों में एक सिंधी मेला समिति द्वारा पारिवारिक दो दिवसीय सिंधी मेले का आगाज हुआ। कार्यक्रम में किशोर भानुशाली जूनियर देव आनंद की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हुई। उन्होंने सबसे पहले देव साहब के अंदाज़ में, ”देव आनंद हूं मै… कहकर सिंधी समाज को चेटीचंड की बधाइयां दी।
भाभी जी घर पर है व हप्पू सिंह की उलटन-पलटन सीरियल में अहम रोल निभाने वाले किशोर भानुशाली सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सिंधी मेले में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि भोपाल से इतना प्यार मिला है कि अब बार-बार आने का मन करेगा। सिंधी मेला समिति अध्यक्ष मनीष दरयानी ने बताया कि इस मौके पर मशहूर सिंगर शिल्पा वासवानी द्वारा एक से एक सिंधी सूफी गानों के प्रस्तुति दी गई। इस मेले में आए सभी ने देर रात तक यहां के पारिवारिक वातावरण को भरपूर इंजॉय किया साथ ही अलग अलग सिंधी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर विधायक भगवानदास सबनानी, नरेश तलरेजा सहित सिंधी मेला समिति के सदस्य व सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे। बता दें कि सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित यूथ फेस्टिवल में न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ बतौर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर अपनी भूमिका निभा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक