वाराणसी । उत्तर प्रदेश के काशी में हर साल मनाए जाने वाले देव दीपावली महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल बड़ी धूमधाम से देव दीपावली पर्व मनाया जाता है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी महोत्सव में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे, उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली से जुड़ी मान्यताएं, जानिए क्यों खास है कार्तिक पूर्णिमा स्नान

इस दौरान क्रूज पर सवार होकर उपराष्ट्रपति और सीएम दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती देखेंगे। 21 अर्चक और 42 देव कन्याएं आरती में शामिल होंगी, करीब 20 लाख दीपों से गंगा घाट और मंदिरों की सजावट की गई है। इस दौरान 10 लाख से अधिक पर्यटक इस क्षण के साक्षी बनेंगे। इसके अलावा सीएम योगी नमो घाट फेज 2,3 का उद्घाटन करेंगे और वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। घाट की बनावट और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ, 75 फीट ऊंचा नमस्ते का स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस नमो नमः स्कल्पचर की वजह से इसका नाम नमो घाट रखा गया।

इसे भी पढ़ें : Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली से जुड़ी मान्यताएं, जानिए क्यों खास है कार्तिक पूर्णिमा स्नान

सीएम योगी की मंशा के अनुसार देव दीपावली पर गंगा घाटों और विश्‍वनाथ धाम को सजाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्‍सों से 300 क्विंटल फूल मंगाने के साथ दक्षिण भारत से कारीगर बुलाए गए। इसके साथ ही देव दीपावली की महाआरती के दो प्रमुख स्‍थान दशाश्‍वमेध व अहिल्‍याबाई घाट के अलावा सभी प्रमुख घाटों पर सजावट में करीब तीन सौ क्विंटल फूल लगेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H