‘बालवीर’ फेम एक्टर देव जोशी (Dev Joshi) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर आरती के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने 25 फरवरी को नेपाल में धूमधाम से शादी कर लिया है. यहां एक भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था. देव जोशी (Dev Joshi) ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

बता दें कि शादी के बाद देव जोशी (Dev Joshi) ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें इस खूब वेडिंग की कई खूबसूरत झलकियां कैद हैं. जिसके बाद वो नेपाल के दामाद बन गए हैं. इसके साथ उन्होंने लाजवाब कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा है- अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! मैं तुझसे और तू मुझसे.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

हल्दी और मेहंदी की भी कई फोटो दिखाई

देव जोशी (Dev Joshi) की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है और फैंस इस कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इससे पहले देव जोशी (Dev Joshi) ने हल्दी और मेहंदी की भी कई झलकियां शेयर कर चुके हैं. इन फोटोज में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है. बता दें कि देव जोशी (Dev Joshi) पत्नी आरती नेपाल से हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

‘बालवीर’ के कई सीजन में दिखे देव जोशी

वर्कफ्रंट की बात करें तो देव जोशी (Dev Joshi) को ‘बालवीर’ से काफी फेम मिला था और वो इस शो के कई सीजन में नजर आए. इसके अलावा वो ‘महिमा शनिदेव की’ में भी नजर आ चुके हैं. देव जोशी (Dev Joshi) की इस शादी में केवल परिवार के और करीबी लोग ही शामिल हुए.