Deva Kanya First Look: भुवनेश्वर. सुप्रीम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी नई ओड़िया फिल्म ‘देवकन्या’ (Deva Kanya) का फर्स्ट लुक जयदेव बाटिका के हरियाली से भरपूर वातावरण में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया. इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम उपस्थित रही, जिसमें सांस्कृतिक सलाहकार आशुतोष त्रिपाठी, कहानी, पटकथा और संवाद लेखक शंकर प्रसाद त्रिपाठी, निर्देशक राजेश महांति (सिलु), निर्माता और वितरक सच्चिकांत जेना, क्रिएटिव हेड प्रणय जेठी, संगीत निर्देशक बिकाश दास, गीतकार डॉ. बिरंचि नारायण सामल, वरिष्ठ अभिनेता अश्रुमोचन महांति, कुणा त्रिपाठी, रवि मिश्र, नायक शुभाशीष शर्मा, नवोदित नायिका सुष्री, कोरियोग्राफर बिदु, और डीओपी सुदर्शन सेनापति सहित अन्य कलाकार एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे.

Also Read This: पुरी: कल चार घंटे बंद रहेंगे श्री मंदिर में दर्शन

Deva Kanya First Look

Deva Kanya First Look

Deva Kanya First Look. ‘देवकन्या’ ओड़िया संस्कृति और परंपराओं को केंद्र में रखकर बनाई गई एक अनूठी फिल्म है. यह फिल्म पुरी की लोकसंस्कृति — विशेष रूप से चैत्र माह में माँ मंगला की पूजा और घोड़ा नाच की परंपरा — को दर्शाती है. कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोकनृत्य के जरिए अपनी आजीविका चलाता है और अपने पारिवारिक व सामाजिक जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करता है. यह फिल्म लुप्त होती घोड़ा नाच परंपरा को पुनर्जीवित करने और जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करती है.

फिल्म का निर्माण सुरेश साहू और भार्गवी त्रिपाठी ने किया है, जबकि निर्देशन अनुभवी निर्देशक राजेश महांति (सिलु) ने संभाला है. सिनेमैटोग्राफी सुदर्शन सेनापति द्वारा की गई है. फिल्म में कुल चार गीत हैं, जिन्हें डॉ. बिरंचि नारायण सामल ने लिखा है और बिकाश दास ने संगीतबद्ध किया है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे शीघ्र ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की योजना है.

Also Read This: अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई, बिल्डर पर 2,00,00,000 का जुर्माना

Deva Kanya First Look. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ओलिवुड में अब ओड़िया माटी और इतिहास से प्रेरित कहानियों पर फिल्में बनाने का चलन बढ़ रहा है, जो दर्शकों को न केवल पसंद आ रही हैं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी सफल हो रही हैं. ‘देवकन्या’ इस दिशा में एक और सकारात्मक कदम है, जो ओड़िया परंपराओं को नई सोच के साथ प्रस्तुत करती है.

निर्माता सच्चिकांत जेना ने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन ही नहीं करेगी, बल्कि ओड़िया संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी.

Deva Kanya की पूरी टीम ने दर्शकों से फिल्म को समर्थन देने की अपील की है. सुप्रीम एंटरटेनमेंट ने जानकारी दी कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी और ओड़िया सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है.

Also Read This: ‘मन की बात’ में छाया ओडिशा, पीएम मोदी ने की संथाली साड़ी और संकीर्तन मंडली की सराहना