धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम सेमरा-सी पहुंचे. जहां CM बघेल देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन में समाज को भटगांव में शामिल हुए.
इस दौरान सीएम बघेल ने 2 एकड़ भूमि आबंटित करने के साथ ही भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए और ग्राम सेमरा-सी में पंचायत के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की.
इसके अलावा सीएम ने मंच से रविशंकर और बाबा रामदेव का नाम लेकर ग्रामीणों को उद्यमी बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर अपने उत्पाद बना सकते हैं तो यहां के ग्रामीण भी अपना उत्पाद बनाकर बेच सकते हैं.
इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के अलावा आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.