संतोष गुप्ता, जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के मैनी गांव में एक हृदय विदारक घटना घटी है. एक युवक ने अपनी 22 साल की सगी भाभी को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है.

बगीचा थाना क्षेत्र के मैनी ग्राम पंचायत के समरत पारा मे 21 साल का युवक नानदयाल राम अपने बड़े भाई लगन साय, भाभी लायची बाई व अपनी छोटी बहन के साथ समरत पारा मे रहता था. मंगलवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे के आस-पास भाभी लायची बाई और देवर नानदयाल राम ही घर में थे. लायची बाई का पति लगन साय घर से बाहर स्नान के लिए गया था. वहीं छोटी बहन बकरी चराने के लिये पास के जंगल में गई हुई थीं. इसी दौरान नानदयाल घर में रखे टांगी से अपनी भाभी लायची बाई के गले में ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद स्वयं भी घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका का पति जब दोपहर के 12:30 बजे स्नान कर घर लौटा तो एक कमरे में पत्नी लायची बाई का शव पड़ा हुआ था और दूसरे कमरे में छोटे भाई नानदयाल फांसी पर लटका हुआ मिला.

घटना के संबंध में बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की गई, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नानदयाल पिछले छह-सात माह से घर से बाहर नहीं निकलता था. घर के भीतर गुमसुम रहता था. पुलिस को यह शक है कि मृतक नानदयाल विक्षिप्त था. इसी वजह से किसी बात को लेकर तैस में आकर अपनी भाभी को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. गांव वाले बताते हैं मृतक नानदयाल गांजा पीने का आदि था.

डेढ़ माह के बच्चे को रोता-बिलखता छोड़ गई मां

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक लायची बाई का एक डेढ़ माह का बच्चा है. मां के नहीं होने से डेढ़ माह के बच्चे की स्थिति कैसी होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. अब पिता लगन साय को माता और पिता दोनों का प्यार देकर बच्चे को बड़ा करना होगा.