लखनऊ. बिजनौर थाना क्षेत्र में शख्स ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. कारण ऐसा है कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, भाभी के प्यार में पागल देवर ने अपनी ही पत्नी को घर से बेदखल कर दिया. इससे पहले शख्स ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित भी किया था. इसका कारण दहेज ना मिलना था.
पीड़िता के मुताबिक उसका पति हमेशा कार देने के लिए पत्नी और उसके मायके वालों पर दबाव डालता था. कार नहीं दिए जाने से वह नाराज था. जब पत्नी गर्भवती हुई तो उसकी मां और परिवार के अन्य लोग भी गर्भपात करने के लिए दबाव बनाने लगे. जानकारी के मुताबिक पीड़िता का निकाह 30 अक्टूबर 2022 को मोहम्मद फरहान सिद्दीकी के साथ हुआ था. शादी में कोई कसर न रहे इसके लिए पीड़िता के पिता ने पूरी व्यवस्था की थी. लेकिन बाद में पीड़िता के ससुराल वालों ने कार के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव डालना शुरू कर दिया. पीड़िता को घर पर ताना मिलने लगा. कुछ दिन बाद पीड़िता गर्भवती हो गई.
महिला ने बेटे को दिया जन्म
ससुराल वालों ने पीड़िता पर गर्भपात के लिए दबाव बनाया. मायके वालों को जब ये बात पता चली तो वो ससुराल पहुंचकर पीड़िता को अपने साथ घर लेकर आ गए. यहां उसने बेटे को जन्म दिया. फिर कुछ दिन बाद पति के साथ बिजनौर (ससुराल) चली गई.
मायके जाने के बाद शुरु हुआ चक्कर
महिला का आरोप है कि जब वो गर्भवती हुई तो पति का उसकी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. एक दिन उसे साथ में कमरे में भी देखा. विरोध करने पर सभी ने उसे धमकाया और सुबह होते ही घर छोड़ने की बात कही. अगले दिन सुबह ससुराल वालों ने महिला से बच्चे को भी छीन लिया और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक