Devara Movie Review: साउथ के सुपर स्टार जूनियर NTR और बॉलिवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवारा’ आज रिलीज हो गई है. फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. फिल्म रिलीज होते ही देश-विदेश के फैंस सुबह से ही मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं. पहले ही दिन फिल्म की शानदार बुकिंग हो रही है. इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं.

जाह्नवी-सैफ की पहली साउथ फिल्म

आपको बता दें, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने फिल्म ‘देवारा’ से साउथ में पहली बार कदम रखा है. उनके साउथ डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसके साथ ही  फिल्म ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर की करीब छह साल बाद आई सोलो फिल्म है. इसलिए फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखी जा रही है.

रोमांस, एक्शन और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज

फिल्म Devara को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. वहीं सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए हैं. तीनों सुपर स्टार्स की एक्टिंग को काफी पंसद की जा रही है. वहीं फिल्म के गाने भी सुपर हिट हो रहे हैं. हालांकि कुछ व्यूवर्स को इस फिल्म में इमोशन्स और इंगेजमेंट की थोड़ी कमी भी महसूस हो रही है.

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर आज फिल्म देवारा की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है. लोग इस फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं फीयर गाने के सिंगर अनिरुद्ध ने भी सिनेमा हॉल में जाकर ये गाना गाया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म के ज्यादातर गानों को पहले से ही खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक कोरातला शिवा भी अपनी पत्नी के साथ फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने पहुंचे. उनकी मौजूदगी ने फैंस में मूवी को लेकर एक्साईटमेंट को दोगुना कर दिया.

ओपनिंग डे पर फिल्म करेगी शानदार कमाई

वहीं फिल्मी की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली थी और अब रिलीज होते ही फैंस में बढ़ती दीवानगी बता रही है कि ‘Devara’ ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने वाली है. कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार ‘देवरा- पार्ट 1’ रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ कर लेगी. फिल्म को लेकर भारत में काफी एक्साइटमेंट है, जिसकी वजह से सारी भाषाओं में ही ये 65-70 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी और इसमें ओवपसीज एड करेंगे तो ये कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा.