पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने 11331 वोटों की बढ़त के साथ जीत का परचम लहराया है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ बस्तर में बीजेपी का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है. यहां सभी 12 सीटों पर अब कांग्रेस काबिज हो गई है. देवती कर्मा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी देवती को 49979 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 38640 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर सीपीआई प्रत्याशी भीमसेन मंडावी को 7064 वोट मिले हैं.

देखिए किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट, ये है पूरी लिस्ट…

1 अजय नाग (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) 3456 वोट मिले हैं

2 ओजस्वी मंडावी ( भारतीय जनता पार्टी) 38648 वोट मिले हैं

3 देवती कर्मा (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 49979 वोट मिले हैं

4 भीमसेन मंडावी ( कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) 7664 वोट मिले हैं

5 सुजीत कर्मा (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे)1392 वोट मिले हैं

6 हेमन्त पोयाम (बहुजन समाज पार्टी)1252 वोट मिले हैं

7 बल्लराम भवानी (आम आदमी पार्टी) 1533 वोट मिले हैं

8 योगेश मरकाम (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी) 2119 वोट मिले हैं

9 सुदरू मरकाम कुंजाम (निर्दलीय) 2544 वोट मिले हैं.

नोटा- 5777

दंतेवाड़ा उपचुनाव में पड़े कुल वोट- 1 लाख 14 हजार 364

प्रथम चरण की मतगणना

पहले चरण में कांग्रेस की देवती कर्मा को पहले चरण में 3267 मत मिले हैं वहीं बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 1511 वोट मिले हैं. कांग्रेस की देवती कर्मा बीजेपी से 1756 मतों से आगे है.

दूसरे चरण की मतगणना

वहीं दूसरे चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 2123 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस की देवती महेंद्र कर्मा को 3413 मत प्राप्त हुए हैं कांग्रेस बीजेपी से 2847 मत से आगे हैं.

तीसरे चरण की मतगणना

वहीं तीसरे चरण का रूझान सामने आया है. तीसरे चरण में बीजेपी को 2240 मत प्राप्त हुए हैं  वही कांग्रेस को 3740 मत प्राप्त हए हैं. तीसरे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 4278 मत से आगे है.

 चौथे चरण की मतगणना

वहीं चौथे चरण का रूझान सामने आया है. चौथे चरण में बीजेपी को 3261 मत प्राप्त हुए हैं. वही कांग्रेस को 3300 मत प्राप्त हए हैं. चौथे चरण के बाद कांग्रेस बीजेपी से 4317 मतों से आगे है.

पांचवे चरण की मतगणना

पांचवे चरण की मतगणना में बीजेपी को 2954 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस को 4744 मत प्राप्त हुए हैं. पांचवे चरण में कांग्रेस बीजेपी से 6106 मत से आगे है.

छठवे चरण की मतगणना

छठवे चरण की मतगणना में बीजेपी को 2400 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस को 3219 मत प्राप्त हुए हैं. छठवें चरण में कांग्रेस बीजेपी से 6927 मत से आगे है.

सातवे चरण की मतगणना

सातवे चरण की मतगणना में बीजेपी क 3436 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस को 2610 मत प्राप्त हुए हैं. सातवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस  6101 वोट से कांग्रेस आगे है.

आठवें चरण की मतगणना

आठवें चरण में बीजेपी को 2562 मत प्राप्त हुए हैं. वही कांग्रेस को 1905 मत प्राप्त हुआ है. आठवें चरण में बीजेपी कांग्रेस से 657 मतों से आगे है. वहीं ओवर ऑल कांग्रेस बीजेपी से 5444 मत से आगे है.

नौवे चरण की मतगणना

नौवे चरण की मतगणना में बीजेपी को 2093 मत प्राप्त हुए हैं. वही कांग्रेस को 2893 मत प्राप्त हुआ है. नौवे चरण के बाद अब कांग्रेस बीजेपी से 6244 मत से आगे है.

दसवां चरण की मतगणना

दसवें चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को  2125 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा को 3128 मत प्राप्त हुए हैं. 10 चरण के मतगणना के बाद देवती कर्मा 7247 मतों से अभी भी आगे चल रही है.

ग्यारहवें चरण की मतगणना

ग्यारहवें चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 2589 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा को 1880 मत प्राप्त हुए हैं. जिसमें 6548 वोटों से कांग्रेस अब भी आगे चल रही है.

बारहवें चरण की मतगणना

बारहवें चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 1315 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा को 3520 मत प्राप्त हुए हैं. जिसमें 2205 मतों की बढ़त के साथ इस राउंड में आगे है.जिसमें 8753  वोटों से कांग्रेस अब भी आगे चल रही है.

तेरहवें चरण की मतगणना

 तेरहवें चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 283 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा को 588 मत प्राप्त हुए हैं. जिसमें 13 वें  राउंड के बाद 9058 वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है.

 चौदहवें चरण की मतगणना

 चौदहवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 31419 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा 39357 मत प्राप्त हुए हैं. जिसमें 14 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 7938 वोटों से आगे चल रही है.

पन्द्रहवें चरण की मतगणना

15 वें चरण की मतगणना में बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को 506 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं कांग्रेस की देवती कर्मा को 1406 मत प्राप्त हुए हैं. जिसमें 15 वें  राउंड के बाद 8838 वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है.

सोलहवें  चरण की मतगणना

16 वां चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. 16 वें चरण में बीजेपी को 1952 मत प्राप्त हुए हैं वहीं कांग्रेस को 3051 मत प्राप्त हुए हैं. 16 वां चरण में कांग्रेस बीजेपी से 9937  मत से आगे है.

सत्रहवें  वें चरण की मतगणना

17 वें चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. 17 वें चरण में बीजेपी को 2055 मत प्राप्त हुए हैं वहीं कांग्रेस को 3061 मत प्राप्त हुए हैं. 17 वां चरण में कांग्रेस बीजेपी से 10943 मत से आगे है.

अठारहवें  वें चरण की मतगणना

18 वें चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. 18 वें चरण में कांग्रेस बीजेपी से 11559 मतों से आगे है.

बीसबें चरण की मतगणना….

20 वें चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है. 20 वें चरण के बाद कांग्रेस ने बीजेपी  से 11331 मतों के साथ जीत हासिल कर ली है.

इस जीत के साथ अब छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर  संभाग के 7 जिलों की 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है.