हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. भारत सरकार की लोकहित योजनाओं को लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाने, लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज किया है, जिसकी शुरुआत आज प्रधानमंत्री ने की है, जो 19 जनवरी तक चलेगा. इसी कड़ी में महासमुंद जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक वाहन महासमुंद पहुंची, जिसे ग्राम पंचायत खरोरा से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया.

ग्राम पंचायत खरोरा में एक शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका शुभारम्भ वर्तमान नव निर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया. प्रशासन ने शिविर में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों का स्टाल लगाया गया है, जिसमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना,‌ पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित 17 योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा था. शिविर में आये ग्रामीणों ने बताया कि इस शिविर में आने से केन्द्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत हुआ और जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे लोग अपना आयुष्मान कार्ड तत्काल बनवा रहे हैं.

वहीं विधायक ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए जनहित में बताया. कलेक्टर ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्धेश्य से ये विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. ये रथ जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरी क्षेत्रों मे जाएगी. साथ ही शिविर के माध्यम से उन्नत किसान कृषि का अनुभव साझा करेंगे. हितग्राहियों के अनुभव को साझा किया जाएगा.