सुधीर दंडोतिया, भोपाल। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत जामगोद की रुबीना बी से PM नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद किया । ग्राम पंचायत जामगोद में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े।
‘कॉमन मैन’ बने शिवराज सिंह चौहान: खाली किया सीएम हाउस, अब ये होगा नया ठिकाना
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- “विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। दूर-दूर गांव तक पहुंच रहा है और गरीब से गरीब को जोड़ रहा है, इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी देशवासियों और माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करता हूं”
बता दें कि ग्राम गुर्जर बापच्या की रहने वाली रूबीना बी समूह से जुड़ने के पूर्व खराब आर्थिक स्थिति में जीवन यापन कर रही थीं। वर्ष 2017 में वे आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी और पांच हजार के लोन से फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम शुरू किया। आज वे 20 से 25 हजार रुपये तक कमाती हैं।
वहीं रूबीना बी ने कहा यह संवाद मेरे जीवन का सबसे बड़ा यादगार लम्हा है। यह सब आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित(MP News) स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा आज मैं बहुत ही खुश हूं। प्रधानमंत्री से संवाद के बाद पूरे भारत में मेरी पहचान बनेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक