वाशिंगटन। सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) के संस्थापक और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फार्मेट (PDF) के जनक 81 वर्षीय चार्ल्स चक गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया. चार्ल्स चक गेश्की ने 1993 में पीडीएफ फाइल फॉर्मेट को विकसित कर दस्तावेजों को डिजिटल फार्मेट में सुंदर और सुरक्षित तौर से रखने का तरीका ईजाद किया था.

एडोब कंपनी के सीईओ शांतनु नारायण ने बताया है कि गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया. वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस उपनगर में रहते थे. शांतनु ने एक ईमेल में लिखा कि यह पूरे एडोब समुदाय और प्रौद्योगिकी जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिनके लिए वह (गेश्की) दशकों तक मार्गदर्शक और नायक रहे.

उन्होंने कहा कि गेश्की ने पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकसित किए थे. साल 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गेश्की और वरनॉक को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी से नवाजा था.

इसे भी पढ़ें : छग: सेंट्रल जेल में कोरोना से बंदी की मौत, बैरकों में ठूंस-ठूंस कर रखे गए हैं कैदी, क्या इस बार भी है पैरोल की तैयारी ?

गौरतलब है कि 1992 में गेश्की के अपहरण का प्रयास किया गया था. गेश्की पर दो लोगों ने बंदूक की नोक पर गेश्की को रोका और उन्हें लेकर हॉलिस्टर ले गए. मामले में एक संदिग्ध को 6 लाख 50 हजार डॉलर की फिरौती की रकम के साथ पकड़ा था.

Read more :14 Injured in Pakistan Football Ground as Explosion Rocks During Match