राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में भोपाल-इंदौर की तर्ज पर अन्य संभागों का भी विकास होगा. संभागों में मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकास की तैयारी की जा रही है. 100 दिन की कार्ययोजना में संभाग प्रमुख लगे हुए हैं. विकास का खाका संभागवार तय होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं संभागवार समीक्षा कर रहे हैं.
बैठकों में संभववाद विकास का प्लान तय हो रहा है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से भी 100 दिन का प्लान मांगा है. वहीं सीएम ने अफसरों को भी प्राथमिकता वाले कामों की सूची तैयार करने के निर्देश दे रखे हैं. इसी महीने मुख्यमंत्री 100 दिन के प्लान की समीक्षा करेंगे.
विकास कार्यों में घोटाला करना पड़ा भारी, तीन पूर्व महिला सरपंच समेत 4 पूर्व सरपंच जाएंगे जेल
सरकार की तैयारी पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि विकास संभागों से नहीं भोपाल से तय होगा. लोकसभा को लेकर बीजेपी डरी हुई है. पीसी शर्मा ने कहा कि इण्डिया गठबंधन से बीजेपी गठबंधन डरा हुआ है. कांग्रेस का जब गठबंधन नहीं थी तब सिर्फ 3 करोड़ वोट का अन्तर था.
शर्मा ने कहा कि चुनाव में सिर्फ 1.50 करोड़ वोट खिसके तो गए. इंडिया गठबंधन बीजेपी गठबंधन को चुनौती दे रहा है. बीजेपी की वैसे भी 5 राज्यों के चुनाव में 22 सीट कम हो गई हैं. इसलिए सरकार ने संभागों पर फोकस कर रखा है. उन्होंने कहा कि विकास संभागों से नहीं भोपाल से तय होगा.
विकास कार्यों में घोटाला करना पड़ा भारी, तीन पूर्व महिला सरपंच समेत 4 पूर्व सरपंच जाएंगे जेल
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बायन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने जनता के बीच कभी नहीं पहुंचे. यह कांग्रेस की खीझ है. बीजेपी सरकार जनता के बीच रहेगी और लगातार जाएगी. जनता के बीच से जनता के काम करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक