रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद राज्य योजना आयोग ने आदेश जारी किया है. आदिवासी विकास, वन एवं वन्य जीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास” विषय के संबंध में राज्य शासन को सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
टास्क फोर्स की संदर्भ शर्ते भी निर्धारित की गई हैं. टास्क फोर्स की प्रथम बैठक 10 जून को हुई चर्चा के अनुसार निर्णय के अनुक्रम में “आदिवासी विकास, वन एवं वन्य जीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास’ के सम्बन्ध में टास्क फोर्स को सुझाव देने के लिए 8 कार्य-समूहों (Working Groups) का गठन किया गया है.
टास्क फोर्स में 12 लोगों का नाम शामिल है.
- डॉ. आर बालासुब्रमणियम, संस्थापक SVVVM & GRAAM.
- डॉ एन एस प्रशांत, असिस्टेंट डायरेक्टर, रिसर्च, इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, बैंगलुरू.
- डॉ डेनिस चौहान, डायरेक्टर विवेकानंद मेमोरियल हास्पिटल, मैसूर कर्नाटक
- डॉ अनन्या समज्दर, हेड, रिसर्च, GRAAM, बैंगलुरू
- तमाली कुण्डु, समन्वयक, प्रदान, रायपुर
- संजय शर्मा, संचालक, अनमोल फाउण्डेशन, रायपुर
- दीपनारायण बेनर्जी, प्रोग्राम डायरेक्टर, कर्म दक्ष, बिलासपुर
- कलावती कश्यप, सचिव, सहभागी समाजसेवी संस्था, चारामा, कांकेर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus