अंतागढ़. नक्सलियों को विकास पचता नहीं है, नक्सली चाहते हैं कि पूरा बस्तर में अंधकार रहे, लेकिन सरकार सड़क, पुल-पुलिया बना रही है पूरा बस्तर प्रकाशवान होगा, ये विकास है. कांकेर जिले के अंतागढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों को लताड़ते हुए विकास विरोधी करार दिया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया.

मैं जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने आया हूं. 2003 की हालत आपको याद दिलाने आया हूं. कांग्रेस की सरकार थी आदिवासी भाईयों के मुंह में कालिख पोता गया. अंतागढ़ की हालत सांसद विक्रम उसेंडी बता रहे थे कि किस तरह कनकी-कुटकी खाने पर लोग मजबूर थे. लोग भूख से मर जाते थे. लेकिन अब हालात बदल गया है हमारी सरकार 1 रुपए में चावल दे रही है, क्या कांग्रेस ने कभी 1 किलो में चावल दिया. और इस योजना को डॉ रमन के मुख्यमंत्री रहते तक कोई बंद नहीं कर सकता.

लोगों के इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड के जरिए 50 हजार तक का इलाज कराया जा रहा है. ये कांग्रेस के लोग विकास ढूंढते है, यहां आके देख ले 40 हजार लोग बैठे हैं कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने भोजन और स्वास्थ्य की योजना दी.

मुख्यमंत्री ने दूरस्थ इलाके से आए लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी घरों में बिजली लगाने का काम 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, विकास ये है. कांग्रेस के मित्र विकास यात्रा का मतलब नहीं समझ रहे. मैं बोनस देने निकला हूं, कांग्रेस के मित्र इसका विरोध करते हैं और बोनस की रकम लेने में भी आगे रहते हैं. मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा 2022 तक कच्चे मकानों को पक्का कर देंगे.

मुझे इस बात की खुशी है कि विकास की रफ्तार जैसे जैसे बढ़ रही है ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. ये विकास यात्रा मेरे लिए तीर्थ यात्रा है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब 5 लाख तक की राशि सरकार इलाज के लिए देगी. अब छत्तीसगढ़ बदल रहा है, अब इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम हो रहा है. स्काई योजना के तहत गांव गांव तक इंटरनेट केबल बिछा देंगे. ये है विकास जो कांग्रेस को दिखता नहीं. आपने 15 साल तक मुझे मुख्यमंत्री बनाया इसके लिए धन्यवाद देने आया हूं और 2018 के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं.