टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रसौटा में ग्राम पंचायत के कार्यो में महिला सरपंच प्रमिला निषाद के पति चम्मन निषाद के हस्तक्षेप के कारण पंचायत कार्यो को ग्रहण लग गया है. सरपंच पति पंचायत की बैठक में बाकायदा सरपंच की बगल में बैठकर पंचायत के सभी निर्णय स्वयं करता है. सरपंच पति का दबदबा इतना है कि पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के ऊपर सरपंच के बाद उसी का नाम नाम पट्टिका दर्ज है.

यह नजारा लल्लूराम संवाददाता ने पंचायत की मासिक बैठक में देखा, जहां सचिव डायमन विश्वकर्मा, सरपंच प्रमिला निषाद के साथ सरपंच प्रतिनिधि चम्मन निषाद अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की ओर मुखातिब थे. बता दे कि सरपंच पति चम्मन निषाद ग्राम पंचायत के किस भी पद पर नहीं हैं, उसके बाद भी वे सरपंच-सचिव के साथ बैठक साझा करते है. हाल यह है कि ग्राम विकास के संबंध में प्रश्न पूछने पर सरपंच कोई जबाव नहीं दे पा रहीं थी, तो दूसरी ओर सरपंच पति तत्परता से जवाब दे रहे थे.

ग्राम पंचायत रसौटा में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के तहत गौठान कार्य फ़ेस -02 प्रगति पर है. लेकिन देखने में आया कि गौठान के मुख्य प्रवेश द्वार पर दोपहर 2 बजे ताला लगा था. गौठान में लगभग 65 आवारा मवेशी है, जिन्हें ग्रामीण किसानों के आपसी रजामंदी से गौठान में स्थाई रूप से रखा गया है. मवेशियों के लिए बहुत ही कम पैरा संग्रहित किया गया था, वहीं पीने के लिए गंदा पानी मौजूद था. पशु शेड क्षतिग्रस्त है, केवल एक बड़ा से पीपल के पेड़ के भरोसे जानवरों में सुरक्षित नजर आए.

गौठान में वृक्षारोपण के नाम पर शासन से अनेक पौधे आबंटित किए गए हैं, लेकिन एक भी पौधा सुरक्षित नहीं दिखा. सरपंच ने बताया गया कि रोपित पौधे को जानवरों ने नष्ट कर दिया है. गौठान परिसर में कोई भी महात्मा गांधी नरेगा मजदूर व कार्य संचालित नहीं है, तथा पुरुष/महिला शौचालय भी नहीं बनाया गया है. सबसे बड़ी बात वहाँ अभी तक गोबर खरीदी का कार्य शुरू नहीं हो पाई है. पक्का वर्मी बेड में गोबर के खाद बनाने कार्य प्रगति पर है, परंतु खुले में होने के चलते बरसाती पानी से सभी खराब हो रहा है.

ग्राम पंचायत रसौटा के सामाजिक कार्यकर्ता राजा डहरिया ने बताया गया कि सरपंच पति द्वारा पंचायत के बैठक एवं निर्माण कार्य एवं सभी मामलों में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप किया जाता है, जो की अवैधानिक है. इनको कोई बात उचित नही लगने पर धमकी भी देने से परहेज नहीं करते. गौठान समिति के पदेन सचिव ग्राम पंचायत सचिव ने स्वीकार किया कि अक्सर गौठान में ताला लगा रहता है.

इस पूरे मामले को आरंग अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया है. साथ ही दूरभाष के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग को निर्देशित भी किया कि दोषी पाए जाने तथा पद का दुरुपयोग करने वाले सरपंच अथवा सरपंच प्रतिनिधि पर वैधानिक कार्यवाही किया जाए. वहीं आरंग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को  मामले को अवगत कराने पर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की पट्टिका सूची से सरपंच प्रतिनिधि का नाम हटाने तथा ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच को लिखित में नोटिस जारी करने के लिए कहा.