Devendra Fadnavis-Sanjay Raut Meeting: सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की एक तस्वीर ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचा दी है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार के माथे पर आया पसीना आ गया है। वहीं राजनीति विशेषज्ञ अब इस तस्वीर के मतलब निकालने में लग गए हैं। हालांकि ये मुलाकात पारिवारिक थी लेकिन यह बहुत कुछ कह रही है। तस्वीरें के सामने आते ही यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल मुंबई में 2 दिसंबर को हुए एक पारिवारिक समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत की मुलाकात हुई। यह मुलाकात राउत के समधी राजेश नार्वेकर के बेटे के विवाह समारोह में हुई, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और थोड़ी देर बातचीत भी की।

सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान सीएम फडणवीस ने सबसे पहले संजय राउत की तबीयत के बारे में जानकारी ली। कुछ दिन पहले संजय राउत ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें एक गंभीर बीमारी का पता चला है। डॉक्टरों ने उन्हें सख्त आराम और कम से कम सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने की सलाह दी थी। बीमारी के बाद संजय राउत ने खुद कहा था कि वे कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगे, लेकिन उम्मीद से तेजी से स्वास्थ्य लाभ होने के कारण हाल के दिनों में वे सीमित कार्यक्रमों में उपस्थित होने लगे हैं। विवाह समारोह में उनकी मौजूदगी भी इसी सिलसिले का हिस्सा थी।
राजनीति से हटकर मेल-मुलाकात
हालांकि यह मुलाकात पूरी तरह एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान हुई, लेकिन दोनों नेताओं को एक साथ देखकर राजनीतिक अटकलें लगना स्वाभाविक है। शिवसेना (UBT) और भाजपा के बीच चल रहे सियासी तनाव के बीच ऐसी मुलाक़ातें अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। फिर भी यह मुलाक़ात सिर्फ शिष्टाचार तक सीमित रही. दोनों नेताओं की बातचीत भी स्वास्थ्य और सामान्य हालचाल पर आधारित थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


