Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ से पहले देवेंद्र फडणवीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचकर भगवान गणेश (Lord Ganesha) के दर्शन किए।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद आज नई सरकार बन रही है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं NCP लीडर अजित पवार (Ajit Pawar) और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इनके अलावे बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। साथ ही देशभर के 400 साधु-संतो को भी शामिल होंगे।
Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण आज, देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे, शिंदे-अजित पवार डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
फडणवीस की ताजपोशी में शामिल होंगे कई राज्यों के मुख्यमंत्री
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- गृह मंत्री अमित शाह
- आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार
- बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
- शिवराज सिंह चौहान
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
- विदेश मंत्री एस जयशंकर
- संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, संयुक्त सचिव शिव प्रकाश
- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े
नों पार्टियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा
कहा जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और NCP के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है। गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं।
महायुति ने 230, MVA ने 46 सीटें जीतीं
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।
42 हजार से ज्यादा लोग रहेंगे मौजूद
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बताया कि इस कार्यक्रम में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 40 हजार बीजेपी समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दो हजार VVIP के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें